April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड के किसान भी करेंगे संसद का घेराव, सैकड़ो किसान चले दिल्ली की ओर

कृषि कानूनों की वापसी के लिए दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होकर राज्यभर के किसान  समय-समय पर अपना समर्थन देते हैं । अब
तीनों कृषि कानूनों के विरोध में रुड़की और हरिद्वार के स्थानीय किसान  संसद घेराव के लिये  स्थानीय किसानों ने गाड़ियों के काफिले के साथ दिल्ली कूंच कर गये । किसानों का कहना है कि जब तक केंद्र तीनों कृषि कानूनों की वापस नहीं करेगी । वह वहीँ डटे रहेंगे । फिलहाल दर्जन भर  गाड़ियों में किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं ।

संसद के घेराव का ऐलान किया

आज  किसान संयुक्त मोर्चा ने शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के घेराव का ऐलान किया है।
अरविंद राठी का कहना है कि सरकार कृषि कानूनों को जबरन किसानों पर थोपना चाहती है, लेकिन किसान इसके विरोध में पीछे नहीं हटेंगे। दिल्ली में किसानों की लड़ाई जारी रहेगी।

आगामी कार्यक्रम में  किसान होंगे शामिल

वहीँ संजय चौधरी ने कहा कि किसान लगातार  उनका विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली में संसद का घेराव किया जा रहा है और जो आगामी कार्यक्रम होंगे किसान उसमें भी शामिल होंगे।