Site icon Khabribox

दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी, 08 भारतीय भी शामिल

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी हुई है।

दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले टाइम पत्रिका (Time Magazine) की जलवायु के क्षेत्र में योगदान को लेकर दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी  हुई है। जिसमें आठ भारतीय और भारतीय मूल के नागरिक (पीआईओ) ने भी जगह बनाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा और ओला इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल भी शामिल हैं। सूची में बंगा और अग्रवाल के अलावा, द रॉकफेलर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव जे शाह, बोस्टन कॉमन एसेट मैनेजमेंट की संस्थापक और अध्यक्ष गीता अय्यर, अमेरिकी ऊर्जा विभाग ऋण कार्यक्रम कार्यालय के निदेशक जिगर शाह, हस्क पावर सिस्टम्स के सीईओ और सह-संस्थापक मनोज सिन्हा, कैसर परमानेंट के लिए पर्यावरण प्रबंधन की कार्यकारी निदेशक सीमा वाधवा और महिंद्रा लाइफस्पेसेज के प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ अमित कुमार सिन्हा भी शामिल हैं।

Exit mobile version