महाकुंभ 2025: अल्मोड़ा के प्रोफेसर शेखर चंद्र जोशी की कलाकृति, कागज पर नाखून के निशानों से बनाई पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन चल रहा है। देश दुनिया से लोग यहां महाकुंभ में पंहुच रहें हैं।

कहीं यह बात

जानकारी के अनुसार इस महाकुंभ में उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के कलाकार भी स्नान के लिए पंहुचे है। हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शेखर चंद्र जोशी की। जिन्होंने कागज पर नाखून के निशान लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाई है। जिस पर उन्होंने यह भी बताया है कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र नाखूनों के जरिए बनाया है। मुझे खुशी है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कलाकारों को बढ़ावा दिया है, जिससे मेरे जैसे अन्य कलाकारों को सम्मान मिल पाया है। वह एक ऐसे राजनेता हैं, जिन्होंने भारत का नाम विश्व पलट पर ऊंचा करने का काम किया है।