Site icon Khabribox

नेपाल के काठमांडू में बड़ा विमान हादसा, टेकऑफ करते ही क्रैश हुआ विमान, 18 लोगों की मौत, पायलट घायल

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। नेपाल की राजधानी काठमांडू से दुखद घटना सामने आई है। यहां सौर्य एयरलाइंस का विमान 9N-AME (CRJ 200) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई।

18 लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह विमान पोखरा जा रहा था और सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक पोखरा जाने वाले सौर्य एयरलाइंस के विमान के उड़ान भरने के दौरान रनवे से बाहर निकल जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। इस में उन्नीस लोग सवार थे। द काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक क्रैश साइट से 18 शवों को बरामद किया गया है। हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं।

Exit mobile version