Site icon Khabribox

16 मार्च: आज मनाया जाता है राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस, इस खास उद्देश्य के साथ आयोजित होते हैं कार्यक्रम

आज 16 मार्च 2025 है। आज राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाता है। हर साल 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाता है।

जानें यह खास महत्व

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस इसलिए मनाया जाता है कि लोगों को वैक्सीनेशन के महत्व के बारे में जागरुक किया जा सके। इस दिन का मुख्य उद्देश्य गंभीर बीमारियों से बचाव करने और लड़ने के लिए वैक्सीनेशन करना है। हर साल 16 मार्च को नेशनल वैक्सीनेशन डे मनाया जाता है। वैक्सीनेशन कराने से ही खतरनाक रोगों से बचा जा सकता है। नेशनल वैक्सीनेशन डे पर देश भर में वैक्सीनेशन अभियान और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

जानें इसका इतिहास

भारत में पहली बार 16 मार्च 1995 को नेशनल वैक्सीनेशन दिवस मनाया गया था। तब से लेकर अभी तक हर साल 16 मार्च को नेशनल वैक्सीनेशन डे मनाया जाता है। इसके साथ ही इसी दिन भारत को पोलियो मुक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान के तहत 0 से 5 साल की उम्र के सभी बच्चों को पोलियो के खिलाफ ‘2 बूंद जिंदगी’ की दी गई थी और वर्ष  2014 में भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित किया गया था।

Exit mobile version