देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में बीते दिनों से रहस्यमय आग का कहर बना हुआ है। यहां लॉस एंजिल्स में बीते मंगलवार को लगी जंगल की आग भीषण हो गई है। जो शहरों तक बढ़ गई है।
आग से भीषण तबाही
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के दूसरे बड़े शहर लॉस एंजिल्स के पश्चिमी क्षेत्र ‘पैसिफिक पैलिसेड्स’ के जंगलों में आग की एक भयंकर लपटे उठने लगी। जो तेजी से विकराल होती जा रही है। जंगल में लगी आग, शहर की ओर बढ़ने लगी। अब तक इस आग में हजारों एकड़ जमीन जलकर खाक हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉस एंजिल्स में लगी आग से अब तक 16 लोगों की मौत भी हो चुकी है। कई लोगों के लापता होने की आशंका है। जबकि हजारों मकान, इमारतें और अन्य संरचनाएं जलकर राख हो चुकी हैं। वहीं एलए काउंटी मेडिकल परीक्षक कार्यालय ने हाल ही में हुई मौतों की पुष्टि की है। साथ ही चेतावनी दी है कि दिन गुजरने के साथ यह संख्या बढ़ सकती है। वहीं अब बीते कल शनिवार (11 जनवरी,2025) को आग ने दिशा बदल ली है, जिससे कई इलाकों में स्थिति और गंभीर हो गई. अधिकारियों ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने का आदेश दिया है। दमकल विभाग के लिए भी आग बुझाना बड़ी चुनौती बन गया है। वहीं कैलिफोर्निया के गवर्नर ने बताया कि ये इतिहास की सबसे बड़ी आग है। इस आग में अमेरिका का अरबों डॉलरों का नुकसान हुआ है। साथ ही बताया कि इस आग को बुझाने के लिए मेक्सिको भी साथ आया है। जिसमें आग बुझाने के लिए लगभग 1,600 अग्निशमन उपकरणों और 71 हेलीकॉप्टरों के साथ 14,000 फायर फाइटर्स को तैनात किया गया है।
घर छोड़ने को मजबूर लोग
रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 180,000 निवासियों को घर छोड़ने के आदेश दिए गए हैं। भीषण आग की वजह से लाखों लोग घर छोड़ने पर मजबूर हुए है। जिनमें अमेरिकी फिल्म जगत की कई हस्तियां भी शामिल हैं। इस आग ने हॉलिवुड हिल्स को भी अपने चपेट में ले लिया है। इस आग से करीब 150 अरब डॉलर की संपत्ति का नुकसान की खबर है। सरकारी अधिकारियों ने अभी तक नुकसान का अनुमान नहीं लगाया है। वहीं अधिकारियों ने दक्षिणी कैलिफोर्निया में खतरनाक जंगली आग की स्थिति के लिए तेज हवाओं और सूखी वनस्पति को जिम्मेदार बताया है।