जम्मू कश्मीर से जुड़ी खबर सामने आई है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले की रहने वालीं 23 साल की माव्या सूदन भारतीय वायुसेना (IAF) में बतौर फाइटर पायलट शामिल होने वालीं है।
जम्मू-कश्मीर की बनी पहली महिला फाइटर पायलट-
भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट शामिल होने वालीं माव्या सूदन ने पिछले साल ही वायुसेना की प्रवेश परीक्षा पास की थी। वह IAF में शामिल होने वाली 12वीं महिला अफसर और फाइटर पायलट के रूप में शामिल होने वाली राज्य की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। वायुसेना में उन्हें फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया गया है।
लाखों बेटियों के सपनों को मिले पंख-
माव्या सूदन की कामयाबी के बाद जम्मू कश्मीर में लाखों बेटियों के सपनों को पंख मिल गये हैं। वही अब माव्या सूदन को एक साल से अधिक समय तक कठोर लड़ाकू ट्रेनिंग से गुजरना होगा। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार वालों में खुशी का माहौल है।