भारतीय कप्तान मिताली राज ने बीते 21 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मैच के दौरान एक खास और अनूठी उपलब्धि हासिल की। इस मैच में 61 रन बनाते ही मिताली ने अपने क्रिकेट करियर के बीस हजार रन पूरे किये। मिताली ने यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में बनाया। इस मैच में मिताली ने 107 गेंदों का सामना करते हुए 61 रनों की पारी खेली और 20 हजार के आंकड़े को छुआ। मिताली ऐसा कारनामा करने वाली विश्व की पहली बल्लेबाज बन गई हैं। मिताली के नाम (रणजी, प्रथम श्रेणी, टी-20 क्रिकेट के सभी प्रारूपों , सभी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों को मिलाकर) अब 20 हजार से भी अधिक रन दर्ज हो गए हैं।
शिखर पर हैं मिताली
जानकारी के लिए बता दें कि मिताली राज महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज हैं। वह इसी वर्ष इंग्लैंड दौरे पर महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी थीं। मिताली राज एकदिवसीय क्रिकेट में दो बार लगातार पांच-पांच अर्धशतक लगाने वाली तीसरी खिलाड़ी भी हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी और इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स भी ऐसा कर चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में लगाया गया उनका यह अर्धशतक पिछले पांच मैचों में लगातार पांचवा अर्धशतक था।
मिताली का अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड
मिताली के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 7 हजार से अधिक रन दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 669 रन बनाये हैं। इसके अलावा 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उन्होंने कुल 2364 रन बनाए हैं। मिताली भारत की ऐसी एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जो बीते 2 दशक से भी अधिक समय से क्रिकेट खेल रही हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरूआत वर्ष 1999 में आयरलैंड के खिलाफ की थी।
इन देशों के खिलाफ जमकर बोला मिताली का बल्ला
मिताली राज ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ खूब रन बनाये हैं। मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ 58 मैचों में 2004 रन, श्रीलंका के खिलाफ 28 मैचों में 1103 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 34 मैचों में 1031 रन बनाये हैं। इन तीनों ही टीमों के खिलाफ मिताली का औसत भी बहुत शानदार रहा है।