Site icon Khabribox

सुबह की ताज़ा खबरें (11 अप्रैल)

◆ प्रधानमंत्री न मोदी आज अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे।भारत और अमरीका के बीच चौथी टू प्लस टू मंत्री स्तरीय वार्ता कल वाशिंगटन में शुरू होगी।

◆ गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में गुजरात राज्‍य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड के नए भवन का उद्घाटन किया। इसका नाम गुजरात राज्‍य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड के संस्‍थापक त्रिभुवनदास पटेल सहकार भवन रखा गया है।

◆ केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री, स्मृति ईरानी ने गुवाहाटी में मंत्रालय की योजनाओं पर राज्य सरकारों और पूर्वोत्तर क्षेत्र के हितधारकों के क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। उन्‍होंने पोषण अभियान, मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनवाड़ी और मंत्रालय की अन्य पहलों की चर्चा की।

◆ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने देश में स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत करने के लिए निजी क्षेत्र की व्यापक भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया। निजी क्षेत्र से सरकारी प्रयासों का पूरक बनने और चिकित्सा पेशे तथा संबद्ध गतिविधियों को मिशन के रूप में लेने का आह्वान किया।

◆ पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्‍यक्ष शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये।पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के शाह महमूद कुरैशी ने भी इस पद के लिए अपना नामांकन जमा किया है।

◆ जेएनयू विश्वविद्यालय हॉस्टल में मांसाहार को लेकर टकराव, कई लोग घायल हुए।

◆ राहुल गांधी को मायावती का जवाब, ‘पहले अपनी पार्टी संभालें।

◆ भारत ने वास्तविक नियंत्रण रेखा से पीछे हटने का चीन का प्रस्ताव ठुकराया ।

◆ गुजरात: भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पोरबंदर में स्थित माधवपुर घेड़ गांव में भगवान कृष्ण और देवी रुक्मिणी की शादी का जश्न मनाने के लिए 5 दिवसिय माधवपुर मेले का शुभारंभ किया।

◆ 19 श्रीलंकाई नागरिक शरणार्थी के रूप में रामेश्वरम के मंडपम पहुंचे। हर नागरिक करीब 25,000 रुपये देकर नाव से आए हैं। खुफिया, इमीग्रेशन विभाग और पुलिस द्वारा जांच के बाद सभी श्रीलंकाई नागरिकों को को मंडपम शरणार्थी शिविर में भेजा गया है।

◆ मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पहली बार यह मिथक टूटा है। लगातार दूसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। हमने भी तय किया है कि जो हमने लोगों से वादे किए हैं, वे सभी वादे हम एक-एक करके धरातल में उतारेंगे और उन्हें पूरा करेंगे

Exit mobile version