Site icon Khabribox

सुबह की ताज़ा खबरें (27 मार्च, विश्व रंगमंच दिवस)

◆ जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कल रात साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक अर्थ-आवर मनाया गया।

◆हर साल 27 मार्च के दिन विश्व रंगमंच दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दिन दुनिया के कई देशों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रंगमंच या थियेटर से जुड़े हुए कलाकार कई समारोह का आयोजन करते हैं

◆ भारत की जेल में बंद तीन पाकिस्‍तानियों को उनकी सजा पूरी होने के बाद आज अटारी-वाघा सीमा से पाकिस्‍तान भेज दिया गया।

◆ भारत ने मोगाडिशु के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 23 मार्च को अल शबाब गुट के आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की।

◆ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर कल तीसरे पहर देहरादून पहुंचे।

◆ मंत्रिमण्‍डल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना, अगले 6 महीने और बढाने की मंजूरी दी।

◆प्रधानमंत्री मोदी कल मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे।

◆भारत से नियमित अंतर्राष्‍ट्रीय उडानें आज मध्‍य रात्रि से फिर शुरू।

◆ महात्‍मा गांधी की पौत्री सुमित्रा गांधी कुलकर्णी ने #मोदी_स्‍टोरी वेबसाइट का शुभारंभ किया।मोदी स्‍टोरी में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के जीवन के बारे में उनके साथ यात्रा करने वाले लोगों के संस्‍मरण और प्रेरक क्षणों को संकलित किया गया है।

◆ राजस्थान में कांग्रेस विधायक के बेटे समेत पांच लोगों पर रेप केस में एफ़आईआर दर्ज।

◆ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को 11 साल पुराने मामले में एक साल की जेल की सज़ा सुनाई गई।

◆ अरविंद केजरीवाल ने कहा- कश्मीरी पंडितों के पलायन पर राजनीति कर रही है बीजेपी।

Exit mobile version