Site icon Khabribox

सुबह की ताज़ा खबरें (5 मार्च)

◆ ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 48 उड़ानें भारत पहुंचीं हैं, जिनमें से 18 उड़ानें पिछले 24 घंटों में पहुंचीं हैं। इन 18 उड़ानों से लौटने वाले भारतीयों की कुल संख्या लगभग 4000 है।

◆प्रधानमंत्री ने यूक्रेन संकट की फिर समीक्षा की।

◆ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन के पडोसी देशों के रास्‍ते अब तक लगभग 10,800 भारतीय वापस लाये गए।

◆ अगले 24 घंटों में वायुसेना के चार ग्‍लोबमास्‍टर विमान सहित 16 उडानें संचालित की जायेंगी।

◆ यू.एन.एच.आर.सी. का यूक्रेन में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघघन की निगरानी के लिए जांच आयोग नियुक्त करने का निर्णय।

◆ उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बिहार के भागलपुर में हुए विस्फोट में जानी नुकसान पर शोक व्यक्त किया है।

◆ तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके पार्टी ने नगर निगम के 21 महापौर पदों में से 20 पर जीत दर्ज की है और एक सीट उसके सहयोगी दल कांग्रेस ने जीत ली है। सबसे कम उम्र की 28 वर्षीय वाणिज्य संकाय में स्नातकोत्तर आर.प्रिया ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन में मेयर बनी है।

◆ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न का निधन, खेल जगत में शोक।

◆ पाकिस्तान: पेशावर में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के दौरान एक शिया मस्जिद में धमाका हो गया, इसमें कम से कम 56 लोगों की मौत ।

◆ संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में रूस के ख़िलाफ़ निंदा प्रस्ताव पास, भारत, पाकिस्तान और चीन ने नहीं लिया प्रतिभाग।

◆ विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट को लेकर कहा- मुझे लग रहा मानो मेरा पहला टेस्ट है।

Exit mobile version