Site icon Khabribox

मोबाइल ऐप तैयार, जिससे बरसात आगे पीछे या कम भी हो सकती- डॉ. धन सिंह रावत

उच्च शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत के दौरान  बताया कि अब ऐस ऐप तैयार कर लिया गया है । जो बारिश को  आगे पीछे कम या ज्यादा भी कर सकता है । फिलहाल इसका प्रेजेंटेशन तैयार किया जा रहा है । जल्द ही इसे केंद्र के सामने प्रस्तुत किया जाएगा । मंत्री ने इसमें आपदाओं की रोकथाम के लिए गठित समिति की जानकारी भी दी है।

अलर्ट किया जा सकेगा

मंत्री डॉ. धन सिंह रावत  का कहना है कि कमेटी आपदा के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों का अध्ययन करेगी और सरकार को बताएगी कि कहां आपदा आ सकती है। इससे संवेदनशील क्षेत्र के लोगों को समय अलर्ट किया जा सकेगा।

लोगों ने दी यह प्रतिक्रिया

मंत्री जी का यह बयान काफी वायरल हो रहा है ।
इंद्रेश नौटियाल ने लिखा कि मेरे घर में अत्यधिक बारिश की वजह से नमी आ गई है। बारिश को इधर उधर करना है।
एक अन्य यूजर ने लिखा है कि भैजी बल, कृपा इसी ऐप के कारण रुकी हो, जहां सूखा पड़ता है शायद। वहीँ एक यूजर ने यह भी लिखा है कि राइट ये एक डिवाइस है जो लैपटॉप-मोबाइलसे संचालित की जाती है। दुबई में उसी से आज भी बारिश करवाई जाती है।

Exit mobile version