March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

मोडरना ने कहा, बाजार में उपलब्‍ध वैक्‍सीन का ओमीक्रॉन पर असर नहीं होता है, तो नई वैक्‍सीन बनानी पडेगी


अमरीका की बायोटेक कंपनी मोडरना ने कहा है कि अगर बाजार में उपलब्‍ध वैक्‍सीन का कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रॉन पर असर नहीं पडता है, तो ऐसी स्थिति में अगले साल की शुरूआत में नई वैक्‍सीन बनानी पडेगी।

मोडरना के मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी पॉल बर्टन ने कहा कि अभी तो ये देखना बाकी है कि उपलब्‍ध वैक्‍सीन ओमीक्रॉन के लिए प्रभावी है अथवा नहीं। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि वह ओमीक्रॉन वेरिएंट पर मौजूदा वैक्‍सीन की प्रभावशीलता की जांच तेजी से कर रही है।