Site icon Khabribox

नील मोहन बनें यू ट्यूब के नए सीईओ, सुसान वोज्स्की ने नौ साल तक संभाला कार्यभार

भारतीय मूल के नील मोहन को यूट्यूब YouTube का नया सीईओ बनाया गया है। इससे पहले नील मोहन यूट्यूब के CPO थे। यूट्यूब ने  उन्हें प्रमोशन देकर ये जिम्मेदारी दी है।

भारतीय मूल के अमेरिकी नील मोहन बनें YouTube के सीईओ

अब भारतीय मूल के अमेरिकी नील मोहन सुसान वोज्स्की की जगह यह कार्यभार संभालेंगे। बताते चलें कि टेक्नोलॉजी कंपनी में सबसे अधिक वेतन पाने वाली महिलाओं में से एक सुसान काफी लंबे समय से ‘गूगल’ (Google) से जुड़ी हुई थीं। सुसान वोज्स्की नौ साल सीईओ का पद संभाला । अपने शुरुआती दिनों में गूगल सुसान के गैराज से ऑपरेट होता था। वह मार्केटिंग मैनेजर के रूप में इसकी टीम में शामिल हुईं और विभिन्न पदों पर होती हुई सिलिकॉन वैली की पॉवरफुल महिलाओं की लिस्ट में शामिल हुई ।सुसान ने वीडियो शेयररिंग प्लेटफॉर्म पर इस अपडेट कर बताया कि वह अब परिवार, स्वास्थ्य और निजी प्रोजेक्ट्स पर अधिक फोकस करेंगी। बता दें कि इस टेक्नोलॉजी कंपनी में सबसे अधिक वेतन पाने वाली महिलाओं में से एक सुसान काफी लंबे समय से ‘गूगल’ से जुड़ी हुई थीं।

2013 में कंपनी ने उन्हें 544 करोड़ रुपए का बोनस दिया था

वहीं बता दें कि नील मोहन Google के साथ 2008 से काम कर रहे हैं। साल 2013 में कंपनी ने उन्हें 544 करोड़ रुपए का बोनस दिया था। यूट्यूब की पूर्व सीईओ सुसान वोज्स्की के पद से इस्तीफा देने के  बाद नील को यह जिम्मेदारी दी गई है। सुसान वोज्स्की नौ साल बाद यूट्यूब के सीईओ के रूप में पद छोड़ रही हैं। वह गूगल में लगभग 25 साल रहीं।

Exit mobile version