◆ उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू।
◆ विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर बृहस्पतिवार और शुक्रवार को इंडोनेशिया के बाली में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे।
◆ राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इम्फाल में मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के साथ महिला विक्रेताओं के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय महिला आयोग ने मणिपुर राज्य महिला आयोग के सहयोग से किया था।
◆ मत्स्य, पशु पालन और डेरी राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। उन्होंने कोच्चि के एडापल्ली में मिलमा डेरी इकाई में 2 मेगावाट सौर संयंत्र का शिलान्यास किया।
◆ झारखंड में 2018 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और खुंटी के एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद को न्यायालय में पेश किया गया। रियाज अहमद पर दुष्कर्म के आरोप हैं। अदालती कार्रवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
◆ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अग्रदूत प्रकाशन समूह के स्वर्ण जयंती समारोह का उदघाटन करेंगे।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। वे अग्रदूत समूह की स्वर्ण जयंती समारोह समिति के मुख्य संरक्षक हैं।
◆ इटली सरकार ने देश में भीषण सूखे को देखते हुए पो नदी के आसपास के पांच उत्तरी क्षेत्रों में आपातकाल की घोषणा कर दी है।
◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में हनुमान चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा की।
◆ जबलपुर में आम की दुर्लभ प्रजाति की रक्षा के लिए किसान ने गार्ड और 12 कुत्तों को लगाया है। इस आम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2.5 लाख रुपए प्रति किलो है।
◆ दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में निवेश में तेजी लाने को लेकर राउंड टेबल चर्चा की अध्यक्षता की।
◆ पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया। 5 मैचों की श्रृंखला 2-2 से समाप्त हुई।
◆ कर्नाटक में सरल वास्तु विशेषज्ञ चंद्रशेखर गुरु की चाकू मारकर हत्या।
◆ संभल में देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले अख़बार में नॉन वेज बेचने के आरोप में होटल मालिक गिरफ़्तार।
◆ विद्युत जामवाल की फिल्म ‘खुदा हाफिज: चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा’ जल्द आने वाली है। रिलीज से पहले फिल्म के एक गाने को लेकर विवाद हो रहा है। जिसके बाद मेकर्स ने बयान जारी कर माफी मांगी है।