👉आज होगी चीर बंधन की परंपरा, सुबह 8से दोपहर 2 बजे तक पड़ेगा रंग, 3 मार्च को होगा आमलकी एकादशी व्रत, 8मार्च को मनाया जाएगा छरडी उत्सव ।
👉भारत कोकिला’ के नाम से प्रसिद्ध हुई सरोजिनी नायडू की पुण्यतिथि आज, स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाली सरोजिनी नायडू ने भारत को आजादी दिलाने के लिए कड़ा संघर्ष किया था ।
👉ग्रीस के एंथेंस के उत्तर में ट्रेन के आमने-सामने टकराने से लगभग 26 लोगों की मौत हो गई और 85 लोग घायल
👉केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 5जी के रोलआउट से जुड़ा पहले चरण का लक्ष्य 31 मार्च के निर्धारित समय से काफी पहले ही प्राप्त किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 387 जिलों तक दूरसंचार कंपनियों की 5जी सेवा पहुंच चुकी है और 2024 के दिसंबर माह तक पूरे देश में अत्याधुनिक संचार सेवा 5जी की पहुंच जाएगी
👉हॉकी इंडिया ने बीजे करियप्पा और शिवेंद्र सिंह के साथ ऑस्ट्रेलियाई डेविड जॉन भारतीय पुरुष हॉकी टीम के अंतरिम कोच के रूप में नियुक्त किया है। बता दें कि एफआईएच हॉकी विश्व कप के बाद ग्राहम रीड ने देश के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।
👉नाइजीरिया में सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार बोला टिनुबु को राष्ट्रपति चुनाव मे विजेता घोषित किया गया है। उन्हें अफ्रीका के सर्वाधिक जनसंख्या वाले देश नाइजीरिया के राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई है। इससे पहले वे लागोस राज्य के गर्वनर रहे हैं।
👉पेरू सरकार ने नौ अरब डॉलर की लागत की 30 से अधिक सरकारी-निजी परियोजनाओं की शुरूआत की ।
👉केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने नई दिल्ली में फार्मा शिक्षा और अनुसंधान राष्ट्रीय संस्थान की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि फार्मा क्षेत्र के सतत विकास के लिए अनुसंधान और नवाचार आवश्यक ।
👉भारत अपनी G20 प्रेसीडेंसी से पूरी दुनिया में बना रहा अलग पहचान, भारतीय नौसेना की महिला अधिकारियों ने औरंगाबाद में 27-28 फरवरी, 2023 को G20 के तत्त्वावधान में आयोजित विमेन-20 की आरंभिक बैठक में भारतीय नौसेना के साथ अपने अनुभवों और जुड़ाव को साझा किया ।
👉विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने जी-20 बैठक के सिलसिले में आए कई विदेश मंत्रियों से बैठक की। दोनों नेताओं ने युवा प्रोफेशनल योजना शुरू किए जाने की विशेष चर्चा की ।
👉उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कल बैंगलुरू में गोकुल एजुकेशन फाउन्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष डाक्टर एम एस रमैयया की जयन्ती समारोह में समाज से और विशेष रूप से युवाओं से पुरजोर अपील की है कि सदस्यों द्वारा संसदीय कार्यवाही में बाधा डालने की प्रवृति के खिलाफ लोगों का रूझान तैयार करें।
👉भारत ने 27 फरवरी, 2023 को बेंगलुरू के शांगी-ला होटल में बिम्सटेक एनर्जी सेंटर (BEC) के बोर्ड की पहली बैठक की मेजबानी की। इसमें बिम्सटेक संप्रदाय के साथ बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड सहित सभी बिम्सटेक देशों से सक्रिय भागीदारी थी ।
👉जन औषधि के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्येक वर्ष 7 मार्च को ”जन औषधि दिवस” मनाया जाता है। इस बार भी देश में 5वां ‘जन औषधि दिवस’ मनाया जाएगा। इसी क्रम में 1 मार्च से 7 मार्च तक पूरे देश में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस बार का थीम ‘जन औषधि सस्ती भी अच्छी भी’ रखा गया है।
👉भारत निर्वाचन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया में सुधार की मांग वाली विभिन्न याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ कल 2 मार्च को अपना आदेश सुनाएगी।
👉 हर साल की तरह इस साल भी अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन करना राज्य के लिए सम्मान की बात है, उत्तराखंड देश की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक राजधानी है, हमारी सरकार योग को बढ़ावा देने हेतु निरंतर कार्य कर रही है- मुख्यमंत्री धामी
👉 अगर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन BJP में शामिल हो जाएं तो उन्हें रिहाई मिल जाएगी..ये बस AAP को रोकना चाहते हैं, पंजाब में हम जीते तो इनसे बर्दाश्त नहीं हुआ।AAP आंधी है जिसे ये रोक नहीं सकते, उसे कोई नहीं रोक सकता जिसका समय आ गया और AAP का समय आ गया है: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल