Site icon Khabribox

सुबह की ताजा खबरें (2 जुलाई, विश्व यूएफओ दिवस)

◆ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने हैदराबाद में पार्टी महासचिवों के साथ बैठक की।

◆ किसने बोल कि बीजेपी का दक्षिण भारत में बेस नहीं है? जबकि दक्षिण भारत में हम दो प्रांतों में सत्ता में हैं और हम यहां 17 सीट में से 4 संसद सीट जीते हैं इसलिए हम आने वाले दिनों में मजबूत बनेंगे।

◆ लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘मुक्ति गाथा’ कार्यक्रम में शामिल हुए।

उन्होंने कहा, ” हम सब का सौभाग्य है कि आजादी के अमृत महोत्सव के वर्ष में हम आनंद की अनुभूति कर रहे हैं। ये वर्ष ‘चौरी चौरा’ आंदोलन का शताब्दी वर्ष भी है।”

◆ लखनऊ में NIA की विशेष अदालत ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आईईडी विस्फोट के एक मामले में पांच दोषियों को सजा सुनाई।

◆ भाजपा और CPI(M) दोनों ही हिंसा में विश्वास करते हैं। उनकी विचारधारा में हिंसा गहराई से निहित है। वे सोचते हैं कि हिंसक होकर, धमकी देकर वे लोगों के व्यवहार को बदल सकते हैं: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, वायनाड।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत में कृषि उत्‍पाद, उर्वरक और फार्मा उत्‍पादों के क्षेत्र में द्विपक्षीय व्यापार को प्रोत्‍साहन देने पर चर्चा की।

◆ संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा।

◆ रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-DRDO ने ऑटोनोम्‍स फ्लाइंग टेक्‍नालॉजी डिमाोंसट्रेटर की प्रथम सफल उड़ान संचालित की है।
यह उड़ान कर्नाटक में चित्रदुर्ग में एरोनाटिकल टेस्‍ट रेंज में की गई।

◆ मणिपुर के नोनी जिले में भूस्खलन की वजह से कई लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।

◆ उच्चत्तम न्यायालय के जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, “इन्हें नूपुर शर्मा खतरा है या वह सुरक्षा के लिए खतरा बन गई हैं? जिस तरह इन्होंने भावनाएं भड़काई हैं, देश में जो हो रहा है उसके लिए यह महिला अकेले जिम्मेदार हैं.”।

◆ संयंत्र बानाने वाली कंपनी क्लाइमवर्क्स एजी ने कहा है कि यह डायरेक्ट एयर कैप्चर (DAC) तकनीक पर आधारित है और इसका नाम ‘मैमथ’ रखा गया है। ‘मैमथ’ 18 से 24 महीने में बनकर तैयार होगा और हर साल 36 हजार टन कार्बन डाई ऑक्साइड सोखेगा।

◆ अभिनेता आर माधवन की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं क्रिटिक्स ने भी फिल्म को सराहा है।

◆ ऋषभ पंत ने एजबेस्टन में रिशेड्यूल 5वें टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक बनाया।हेड कोच राहुल द्रविड़ का पंत के शतक बनाने पर किया सेलिब्रेशन जमकर वायरल हो रहा है।

◆ पूर्व विश्व चैंपियन भारत की पीवी सिंधु और एच एस प्रणय का मलेशिया ओपन सुपर 750 सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में अभियान शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में हार के साथ समाप्त हो गया।

Exit mobile version