Site icon Khabribox

सुबह की ताजा खबरें (10 अक्टूबर 2023, मंगलवार), विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

 👉 देश-विदेश की खबरें

🔹  अमेरिका में न्‍यू जर्सी के रॉबिन्सविले में बने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मंदिर अक्षरधाम मंदिर का भव्‍य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्‍न, 18 अक्टूबर को भक्तों के लिए खुलेगा

🔸 इज़राइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने घोषणा की है, कि इज़राइल गाजा पर “पूर्ण घेराबंदी” कर रहा है। उन्होंने कहा, कि अब गाजा पट्टी के लिए “कोई बिजली, कोई भोजन, कोई पानी और कोई ईंधन नहीं है”

🔹 भारत में आक्रामक पौधों की प्रजातियों ने 22 प्रतिशत प्राकृतिक आवासों पर कब्जा, लैंटाना सबसे ज्यादा खतरनाक

🔸 FIA के दायर आरोप पत्र में इमरान खान दोषी करार, 17 अक्तूबर को सजा का एलान

🔹 स्विट्जरलैंड ने भारत दी को बैंक खातों की डिटेल, नागरिकों, संगठनों और ट्रस्टों का ब्योरा शामिल

🔸 Afghanistan में महिला और बच्चों पर पड़ा भूकंप का सर्वाधिक असर, UN ने की सहायता देने की घोषणा

🔹 इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग का असर सोना और चांदी की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मजबूती के संकेतों के बीच भारतीय सर्राफा बाजार मे 9 अक्टूबर, 2023 को सोना और चांदी महंगा हुआ 

  👉  उत्तराखंड की खबरें 

🔸 16 मार्च से शुरू हो रही उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए जिले के शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। 109 केंद्रों में 22159 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

🔹 केंद्र से पुनर्वास पैकेज की स्वीकृति के बाद बीजेपी ने सुरक्षित और भव्य जोशीमठ बनाने का वादा किया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पीएमओ की निगरानी में पुनर्वास पैकेज का क्रियान्वयन होगा।

🔸 आम आदमी पार्टी ने पार्टी जिला कार्यालय में उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग और फिजिक चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक लाने और मिस्टर उत्तराखंड का खिताब जीतने पर श्रेयस्कर सैनी और अनिष्का गुप्ता को सम्मानित किया

🔹 उत्तराखंड में साइंस टेक्नोलॉजी कॉरिडोर बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। देहरादून में देश की पांचवीं साइंस सिटी बन रही है।

👉  खेल जगत की खबरें      

🔸प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को हांगझोऊ एशियाई खेल 2023 में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के दल से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी उन्हें सम्मानित कर उनका मान बढ़ाएंगे।

Exit mobile version