March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताजा खबरें (27 नवंबर, भारतीय अंग दान दिवस)

🔸भारत पहली बार एक दिसंबर से जी20 समूह की अध्यक्षता करेगा। जी20 कार्यक्रम पूरे भारत में आयोजित किये जाएंगे : एस जयशंकर

🔹पीएम मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, प्रसारित होगा 95 वां एपिसोड

🔸विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका को देश और देशवासियों के लिए ‘एक सोच’ रखने की जरूरत है: मुर्मू

🔹विदेश मंत्री जयशंकर की पश्चिमी देशों को नसीहत, कहा- भारत संग असहमतियों के साथ चलने की आदत डाले पश्चिम

🔸उत्तराखंड में अब हर वर्ष एक अप्रैल को बढ़ जाएगा यात्री किराया और मालभाड़ा, सैद्धांतिक मंजूरी मिली

🔹किसान महापंचायत: अन्नदाताओं ने भरी हुंकार, पुलिस ने रोका, नरेश टिकैत बोले- उत्तराखंड में यूपी से भी खराब हालात

🔸उत्तराखंड के अपर पुलिस महानिदेशक डॉ.वी मुरूगेशन ने चीन और नेपाल सीमा का निरीक्षण किया। उन्होंने सीमा पर तैनात सेना एवं अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों और जवानों के साथ मुलाकात की।

🔹उत्तराखंड में कांग्रेस शीतकालीन सत्र के लिए तैयार, मुद्दों को धार देने में जुटी

🔸फीफा विश्वकप 2022 में लेवांडोवस्की का पहला गोल, पोलैंड ने सउदी अरब को 2-0 से धोया

🔹फीफा विश्वकप 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने 12 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप में जीता मैच, ट्यूनीशिया को 1-0 से दी पटखनी