Site icon Khabribox

सुबह की ताजा खबरें (5 फरवरी, रविवार), कश्मीर एकजुटता दिवस

🔸नासा और इसरो द्वारा संयुक्त रूप से विकसित एक पृथ्वी-अवलोकन उपग्रह सितंबर में संभावित प्रक्षेपण के लिए इस महीने के अंत में भेजा जाएगा भारत

🔹विश्व की सबसे व्यस्त अदालतों में शुमार है सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया-चीफ जस्टिस सिंगापुर

🔸बेंगलुरू में होने वाले एयर इंडिया शो में अमेरिकी रक्षा कंपनी का दिखेगा दमखम, F-21 फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर और एंटी-टैंक का करेगी प्रदर्शन

🔹एनएसए अजीत डोभाल की लंदन में होगी ब्रिटेन के एनएसए टिम बैरो से मुलाकात

🔸देश में आर्थिक विषमता पर खड़े होते गंभीर सवाल, बढ़ती जा रही अमीरों की दौलत, गरीबों की संख्या में जोरदार उछाल

🔹भारत अपनी शर्तों पर वैश्विक बांड सूचकांकों में शामिल होगा- वित्त सचिव

🔸केंद्र सरकार करेगी 38,000 शिक्षकों की भर्ती, बनेंगे 740 एकलव्य मॉडल स्कूल- गृह मंत्री अमित शाह

🔹रोड साइन को सुधारने के लिए दूसरे देशों के सफल माडल के आधार पर बदलेंगे साइनेज प्रणाली-गडकरी

🔸6 फरवरी को कर्नाटक जाएंगे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

🔹भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान पुष्प उत्सव, मिनी मैराथन आयोजित करेगा एनडीएमसी

🔸उत्तराखंड सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता पेपर लीग मामले में तीन व्यक्ति गिरफ्तार

🔹उत्तराखंड में बनेगा कैंसर नियंत्रण बोर्ड, उपचार के लिए सरकार बना रही प्रभावी रणनीति

🔸उत्तराखंड में औली की ढलानों पर होगा स्कीइंग का रोमांच, 23 से 26 फरवरी तक होगी राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप

🔹खेलो इंडिया बाक्सिंग में मेजबान मप्र ने जीते 13 पदक, हरियाणा ओवरऑल चैंपियन बना

Exit mobile version