Site icon Khabribox

सुबह की ताजा खबरें( मजदूर दिवस, गुजरात और महाराष्‍ट्र स्‍थापना दिवस), 01 मई, सोमवार 2023

👉 1 मई को देश-दुनिया में मजदूर दिवस मनाया जाता है। मजदूरों और श्रमिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से हर साल एक मई का दिन होता है समर्पित । 1 मई 1886 को (अमेरिका से हुई थी आंदोलन की शुरुवात।

👉 सरकार ने सभी राज्यों से अपने राज्य के स्‍थापना दिवस के साथ साथ  अन्य राज्यों के स्थापना दिवस मनाने का किया आह्वान। गुजरात और महाराष्‍ट्र स्‍थापना दिवस  आज।

👉यूनेस्‍को की डीजी औद्रे ऑजुले ने प्रधानमंत्री और समस्त देशवासियों को मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी पूरी होने पर दी शुभकामनाएं।

👉कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक सरगर्मियां हुई तेज । राज्‍य में दस मई को होगा मतदान ।

👉पंजाब के लुधियाना में कल एक रिहायशी इलाके में गैस रिसाव से 11 लोगों की मौत कई अन्‍य बीमार, मृतकों में पांच महिलाएं शामिल ।

👉ऑपरेशन कावेरी के तहत अब तक उत्तराखण्ड राज्य के कुल 27 लोगों को लाया गया वापस ।

👉पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्‍द्र यादव ने कहा , आर्द्र भूमि संरक्षण केवल सरकार का नही बल्कि पूरे समाज का दायित्‍व है। इस लक्ष्‍य को पाने के लिए सामूहिक भागीदारी जरूरी ।

👉पंजाब किंग्स ने आईपीएल के 999वें मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पर रोमांचक जीत की हासिल, पंजाब किंग्स ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल करते हुए सीएसके को चार विकेट से दी मात ।

👉कथित रूप से ग़ायब हुई और इस्लाम धर्म अपनाने वाली लड़कियों की कहानी पर बनीं फ़िल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर विवाद बढ़ता जा रहा विवाद,  5 मई को रिलीज़ होनी है फिल्म।

👉सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि समलैंगिक विवाह पर संसद में होनी चाहिए चर्चा,  क्योंकि यह पूरे समाज पर असर डालने वाला है विषय  ।

👉भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अदानी ग्रुप पर लगे आरोपों की जांच को पूरा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से और छह महीने का समय मांगा।

👉दिल्ली के जंतर-मंतर और पहलवानों के प्रदर्शन के सातवें दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहलवानों को अपना समर्थन देने दिल्ली के जंतर-मंतर पहुँचे ।

👉सूडान में अर्धसैनिक बल ‘रैपिड सपोर्ट फ़ोर्स’ और सेना के बीच हिंसक संघर्ष जारी, अब तक 500 से ज़्यादा लोगों की मौत,ऑपरेशन कावेरी के तहत अब तक 1600 भारतीय पहुंचे देश।

Exit mobile version