Site icon Khabribox

सुबह की ताज़ा खबरें (1 सितंबर)

◆ भारतीय अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत, 20.1 फ़ीसदी की दर से बढ़ी जीडीपी।

◆ योगी सरकार का फ़ैसला, उत्तर प्रदेश में कल से खुलेंगे 1 से 5वीं कक्षा तक के स्कूल।

◆ सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम से कहा- जेल में ही मिलेगा आयुर्वेदिक इलाज; नहीं मिली ज़मानत ।

◆भारत की झोली में दो और पदक, अब तक मिल चुके 10 मेडल।

◆सुप्रीम कोर्ट ने क्यों दिया नोएडा में 40 मंज़िलों वाली दो इमारतों को ढहाने का आदेश।

◆ राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग स्मारक के नए रूप को बताया शहीदों का अपमान।

◆ भारत ने दूसरी बार एक ही दिन में एक करोड से अधिक टीकाकरण करने का कीर्तिमान बनाया।

◆ बिहार और असम में बाढ की स्थिति गंभीर, प्रधानमंत्री ने असम के मुख्‍यमंत्री से बातचीत की, बिहार के मुख्‍यमंत्री ने नुकसान के आकलन के लिए हवाई सर्वेक्षण किया।

◆ वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा – सरकार देश में कोविड टीकाकरण में तेजी लाने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।

◆ भारत ने तालिबान के साथ बातचीत में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और उनकी शीघ्र वापसी पर चर्चा की।

◆ एक अध्ययन के मुताबिक दुनियाभर में शिकारी बाज, चील और गिद्धों की आबादी तेजी से घट रही है।

◆ चीन में नए नियमों के तहत 18 साल से कम उम्र के बच्चों को हफ्ते में तीन घंटे से ज्यादा ऑनलाइन वीडियो गेम खेलने की इजाजत नहीं होगी।

◆ स्विट्जरलैंड के ऐल्प्स की घाटियों में घायल हुई गायों को हेलिकॉप्टर की मदद से घर पहुंचाया गया।

Exit mobile version