April 17, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरें (10 अगस्त)

◆नमामि गंगे कार्यक्रम के कार्यान्‍वयन के बाद गंगा नदी में जल की गुणवत्‍ता में सुधार- प्रह्लाद पटेल।

◆ लद्दाख में एक नए केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना के लिए संसद में संशोधन विधेयक पारित।

◆ उत्तर प्रदेश के लगभग एक तिहाई जिले बाढ की चपेट में।

◆ जम्‍मू-कश्‍मीर में सीमा सुरक्षा बल के एक सतर्क दल ने एक बड़ा आतंकी हमला होने से बचा लिया।

◆हाल ही में भर्ती किए गये हिजबुल मुजाहिदीन के दो आंतकी गिरफ्तार।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्री मार्गों का इस्तेमाल डकैती और आतंकवाद के लिए किए जाने पर चिंता व्यक्त की।

◆रक्षा मंत्रालय ने कहा- सरकार ने पेगासस विकसित करने वाले एन एस ओ ग्रुप के साथ कोई लेन-देन नहीं किया।

◆ राज्यसभा ने पिछली तारीख से प्रभावी सभी कराधान को समाप्त करने के लिए कराधान कानून संशोधन विधेयक को लोकसभा वापस भेजा।

◆केंद्र ने भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों को कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराने और कोविड टीका लेने की मंजूरी दी।

◆ आजादी का अमृत महोत्‍सव’ में वायुसेना के पूर्व सैनिकों को सम्‍मानित किया गया।
◆ ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

◆ कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे वैज्ञानिकों के सम्मान में बार्बी को एक ब्रिटिश वैज्ञानिक का रूप दिया गया है।

◆ अमृतसर में टिफिन बम मिलने के बाद हुआ हाई अलर्ट जारी।

◆छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आठ लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति ने आत्मसमर्पण कर दिया।

◆ फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के नंबर एक अमीर शख्स बने।

अंतरराष्ट्रीय शेर दिवस