April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरे (10 अक्टूबर)

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेत्त फ्रेडरिक्सन के साथ वार्ता की।

◆ डेनमार्क की प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के लिए प्रेरणा स्रोत।

◆ केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विश्व डाक दिवस पर डाक विभाग और डाक कर्मचारियों को बधाई दी।

◆ सीरम इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा भेजी गई कोविड-रोधी टीके-ऑक्‍सफोर्ड एस्‍ट्राजेनिका की दस लाख डोज शनिवार को ढाका पहुंचीं।

◆ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा–भारतीय तटरक्षक बल विश्व की श्रेष्ठतम नौसेनाओं में एक है।

◆ उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा–पूर्वोत्तर क्षेत्र पुनरुत्थान के नए दौर से गुजर रहा है ।

◆ महिला क्रिकेट में दूसरे ट्वेंटी-ट्वेन्‍टी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हराया ।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इंडियन स्पेस एसोसिएशन का शुभारंभ करेंगे।

◆ उत्‍तरप्रदेश में लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के आरोपी आशीष मिश्रा कल अपराध शाखा के सामने पेश हुए।

◆ सत्ता मिली तो अयोध्या, वाराणासी और मथुरा के काम जारी रखेंगे: मायावती।

◆ ह्यूमन राइट्स वॉच के मुताबिक, कई अफगान पत्रकार देश छोड़कर चले गए हैं. जो नहीं जा पाए हैं, उन्हें ‘तालिबान के नियमों के अधीन काम करना पड़ रहा है।

◆ NIA द्वारा गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर 2,998 किलोग्राम ड्रग्स ज़ब्ती के मामले में आज चेन्नई, कोयंबटूर और विजयवाड़ा में कई स्थानों पर आरोपियों और संदिग्धों के आवासों की तलाशी ली गई।