April 26, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरें (11 अगस्त)

◆ सरकार ने सुरक्षा परामर्श जारी कर अफगानिस्तान में भारतीय नागरिकों को तुरंत स्वदेश लौटने को कहा।

◆ लोकसभा ने 127 वें संविधान संशोधन विधेयक को दो-तिहाई बहुमत से पारित कर दिया।

◆ हरिसिंह हाई स्ट्रीट क्षेत्र में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हथगोला फेंका।

◆ पिछले तीन साल में 5 लाख 17 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण हुए।

◆ गुलमर्ग में 100 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्र को समर्पित किया गया।

◆ शिलांग के लैतुमखरा बाजार में बम विस्फोट, दो लोग घायल।

◆ केरल देश का एकमात्र राज्य, जहां सक्रिय मामले एक लाख से ऊपर।

◆ अफ़ग़ान क्रिकेटर राशिद ख़ान की अपील – ‘दुनिया हमें अराजकता के बीच अकेला न छोड़े’।

◆ बांग्लादेश: मस्जिद की सीढ़ियों पर नाचने के आरोप में 20 वर्षीय सोशल मीडिया स्टार गिरफ्तार।
◆ डीजल इंजन के आविष्कारक सर रुडोल्फ डीजल के सम्मान में 10 अगस्त को विश्व जैव ईंधन दिवस के रूप में मनाया गया।

◆सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी, कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, सीपीआई और एलजेपी पर आपराधिक उम्मीदवारों को लेकर एक एक लाख रुपयों का जुर्माना लगाया है।

◆ बांग्लादेश में भारतीय वीजा आवेदन केंद्रों का संचालन फिर से किया जाएगा शुरू।

◆ विश्व हिंदू परिषद (विहिप) मंगलुरु के उल्लाल में आतंकी गतिविधियों के विरोध में करेगी प्रदर्शन।

हॉलीवुड के मशहूर एक्टर जॉनी डेप लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के 69 वें सेन सेबेस्टियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट में
सम्मानित होंगें।

You may have missed