Site icon Khabribox

सुबह की ताज़ा खबरें (11 दिसंबर)

◆ राष्‍ट्र ने देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल बिपिन रावत को अंतिम विदाई दी। राष्ट्रीय राजधानी में पूरे सैन्य सम्मान और 17 तोपों की सलामी के साथ जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का पार्थिव शरीर पंचतत्‍व में विलीन।

◆ केंद्र ने कोविड के नये वॉरिएंट ओमिक्रॉन के कारण मास्क के कम उपयोग पर चेताया।

◆ काबुल में फंसे 110 भारतीयों और अफगान नागरिकों के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब तथा हिन्‍दू ग्रंथों को दिल्‍ली लाया गया।

◆ प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में कल सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का शुभारंभ करेंगे, 29 लाख किसानों को लाभ।

◆ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की गाथा का दुनिया को स्पष्ट संदेश-लोकतंत्र ने लोगों की आकांक्षाएं पूरी की हैं और आगे भी करता रहेगा।

◆ राष्ट्रीय राजधानी में पूरे सैन्य सम्मान और 17 तोपों की सलामी के साथ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन।

◆ कश्‍मीर के बांदीपोरा में आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद।

◆ भारत के रिकी केज अपने संगीत के लिए दुनिया का प्रतिष्ठित ग्रैमी अवॉर्ड जीता है।

◆ गुजरात में नगर निगम ने सड़क किनारे नॉनवेज बेचना बैन किया था, हाई कोर्ट ने इस बैन पर आपत्ति जताई।

◆ अमेरिकी प्रतिबंधों का भारत-ईरान की चाबहार परियोजना पर असर नहीं: एस जयशंकर ।

◆बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका पंचतत्व में विलीन, बेटी ने दी मुखाग्नि।

◆ धमाकों से दहला भागलपुर बिहार का नवगछिया, एक के बाद 21 सिलेंडर में विस्फोट।

Exit mobile version