Site icon Khabribox

सुबह की ताजा ख़बरे (12 अक्टूबर, विश्व गठिया दिवस)

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के उज्‍जैन में महाकालेश्‍वर मंदिर के महाकाल लोक परिसर का लोकार्पण किया

◆ समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का उत्तर प्रदेश में उनके पैतृक गांव सैफई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ।

◆ निर्वाचन आयोग ने #महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट को दो तलवार और एक ढाल का चुनाव चिन्ह दिया। कल इस गुट को बालासाहेबांची शिवसेना नाम मिला था। उद्धव ठाकरे गुट को मशाल प्रतीक चिन्ह और पार्टी को शिव सेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे नाम मिला है।

◆ जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजोआबे को #पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया। दिवंगत शिंजो आबे की पत्नी अकी आबे ने जापान में भारतीय राजदूत संजय कुमार वर्मा से यह पुरस्कार ग्रहण किया।

◆ मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन के लिए उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया।

◆ भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को चिकित्सा सहायता की 13वीं खेप भेजी है, जिसमें आवश्यक दवाएं और सर्जिकल उपकरण शामिल हैं। यह सामाना काबुल के इंदिरा गांधी बाल अस्पताल के अधिकारियों को सौंपा गया।

◆ पश्चिम बंगाल: पूर्वी मेदिनीपुर में पंसकुरा के पूर्वी चिल्कर के साधुपोटा गांव के घर में पटाखा बनाते समय विस्फोट में 2 लोगों की मृत्यु हुई।

◆ जर्मनी के सबसे बूढ़े हाथी की 67 साल की उम्र में मौत हो गई है। यह मादा थी जिसका नाम टार्गा था। टार्गा का जन्म 1955 में भारत में हुआ था और वह 6 साल की उम्र में जर्मनी आ गई थी।

◆ साल 2020 में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में आधिकारिक तौर पर दावेदारी पेश करने वालीं तुलसी गबार्ड ने डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़ने की घोषणा की । उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “मैं आज की डेमोक्रेटिक पार्टी में नहीं रह सकती. इस पार्टी पर अब युद्ध को बढ़ावा देने वाले इलीट लोगों को कंट्रोल है, जो कायरता से इसे चला रहे हैं।

◆ ज्ञानवापी में कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग मामले में फै़सला 14 अक्टूबर को होगा।

◆ फेडरल जांच एजेंसी (FIA) ने एक फंडिंग मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान, पार्टी की वित्तीय टीम और एक निजी बैंक के प्रबंधक सहित नेताओं के ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ किया है।

◆ तीसरे वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकटों से हराया।

भारत ने 3 मैचों की ODI सीरीज 2-1 से जीती।

Exit mobile version