Site icon Khabribox

सुबह की ताज़ा खबरें (12 अक्टूबर)

◆ हरदीप सिंह पुरी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र विश्‍व पर्यावास दिवस 2021 के कार्यक्रम को सम्‍बोधित किया।

◆ अमरीका में कनाडा के नागरिक डेविड कार्ड, इस्राइली-अमरीकी जोशवा अंगरिस्‍ट और डच-अमरीकी गुइडो इंबेंस को आज श्रम बाजार और प्राकृतिक अनुभवों में अंतर्दृष्टि के लिए अर्थशास्‍त्र का नोबेल पुरस्‍कार दिए जाने की घोषणा की गई।

◆ आर्यन खान केस की जांच कर रहे नार्कोटिक कंट्रोल ब्यूरो के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े का आरोप, कोई कर रहा है मेरी जासूसी।

◆ तेलंगाना के खम्‍मम नगर पालिका क्षेत्र में इलेक्‍ट्रोनिक वोटिंग टेस्‍ट की पायलट परियोजना शुरू ।

◆ पंजाब के उप मुख्‍यमंत्री सुखजिन्‍द्र सिंह रंधावा ने जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ जिले में हुए आतंकी हमले की निंदा की।

◆ जम्‍मू-कश्‍मीर में स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने एक पाकिस्‍तानी जासूस को गिरफ्तार किया।

◆ जम्मू-कशमीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जेसीओ सहित पांच सैनिक शहीद।

◆ प्रधानमंत्री कल अफगानिस्तान पर, जी-20 असाधारण नेताओं के शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से भाग लेंगे।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बातचीत की, भारत-ब्रिटेन एजेंडा-2030 की प्रगति की समीक्षा की।

◆ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- रात में नहीं काटी जाएगी बिजली।

◆ तमिलनाडु की दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों को “बैठने का अधिकार” मिल गया है. तमिलनाडु ऐसा कानून लाने वाला दूसरा राज्य बन गया है, इससे पहले केरल यह नियम लागू कर चुका है।

◆ अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अमेरिका और अफगानिस्तान के नए शासक वर्ग के बीच पहली बैठक कतर की राजधानी दोहा में हुई, दो दिवसीय वार्ता के दौरान अमेरिकी वार्ता दल में विभिन्न सरकारी एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

Exit mobile version