Site icon Khabribox

सुबह की ताज़ा ख़बर (13 जुलाई)

★ प्रधानमंत्री आज तोक्‍यो ओलिम्पिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के साथ बातचीत करेंगे।

★ नेपाल के अगले प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे शेर बहादुर देउवा

★ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- छोटे और मध्यम किसानों की प्रगति सरकार का मुख्य उद्देश्य।

★ हिमाचल प्रदेश में तेज वर्षा के कारण स्थिति गंभीर।

★ नितिन गडकरी ने मणिपुर में 4 हजार करोड रुपये से अधिक की लागत की 4 राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 12 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

★ लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिडला ने कहा – संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्‍त तक चलेगा।

★ एपीडा ने किसान सहकारी समितियों और एफपीओ के निर्यात लिंकेज को मजबूत करने के लिए नेफेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

★ जामिया में गोली चलाने वाले गोपाल पर गुरुग्राम में केस, भड़काऊ भाषण देने का मामला आया सामने।

★नहीं रुक रही महँगाई, लगातार दूसरे महीने मुद्रास्फ़ीति की दर लक्ष्य के पार ।

★ असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कहा है कि वो राज्य में जल्दी ही एक ऐसा क़ानून लाएंगे जो हिंदुओं और मुसलमानों दोनों के लिए ‘बराबर’ होगा।

★ ट्विटर पर अब नए आईटी राज्य मंत्री का ब्लूटिक ग़ायब,हालांकि कुछ समय बाद ब्लू टिक मिल गया।

★ अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान ने कहा, राजद्रोह के ख़िलाफ़ जारी रहेगा जिहाद।

★नेपाल: देउबा को पीएम बनाने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश।

★ हेटी के राष्ट्रपति की हत्या करने वाला मुख्य संदिग्ध गिरफ़्तार।

Exit mobile version