Site icon Khabribox

सुबह की ताज़ा खबरें (13 जून)

★प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल प्रारूप में होने वाले जी7 के शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्रों में लेंगे भाग

★ इजरायल की संसद में नई सरकार के लिए होगा मतदान।

★ फ्रेंच ओपन पुरुष एकल फाइनल में नोवाक जोकोविच और स्टेफानोस सितसिपास के बीच मुकाबला

★यूरो 2020 टूर्नामेंट में इंग्लैंड और क्रोएशिया के बीच, ऑस्ट्रिया और उत्तरी मैसेडोनिया के बीच व नीदरलैंड और यूक्रेन के बीच होगी भिड़ंत।

★ उत्तरप्रदेश; प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में कोरोना माता का मंदिर बनवाने का मामला सामने आया है। हालांकि प्रशासन ने इस मंदिर को हटवा दिया है। पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है।

★ युद्ध और भारतीय सेना के अभियानों का ब्योरा होगा सार्वजनिक, रक्षा मंत्रालय का ऐलान ।

★ फ़्रेंच ओपन 2021 में बारबोरा क्रेजिसिकोवा बनीं चैंपियन, पहली बार जीता ग्रैंड स्लैम।

★ हज पर कोरोना का असर, सिर्फ़ सऊदी अरब के लोगों को अनुमति।

★ जीएसटी काउंसिल की राहत: कोविड के इलाज से जुड़ी सेवाओं और सामानों में टैक्स पर कटौती ।

★ पंजाब विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी।

★ विदेशी फ़िल्में, कपड़े या गालियां देने पर उत्तर कोरिया में अब कड़ी सज़ा हो सकती है। इसमें मौत की सज़ा तक का प्रावधान है।

★ भारत और केन्‍या ने द्विपक्षीय सहयोग पर विचार-विमर्श किया।

★ कोविड से स्‍वस्‍थ होने की राष्‍ट्रीय दर बढकर 95.07 प्रतिशत हुई।

Exit mobile version