Site icon Khabribox

जाने दुनिया भर की प्रमुख खबरें, सुबह की ताज़ा खबरें (13 अक्टूबर)

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने अफगानिस्‍तान पर बुलाए गए जी-20 देशों सम्‍मेलन में अफगानिस्‍तान को आतंकवाद का गढ बनने से रोकने पर बल दिया।

◆ ईंधन की आसमान छूती कीमतों, महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी बरसात के कारण फसल को हुए नुकसान की वजह से दिल्ली के थोक और खुदरा बाजारों में टमाटर और प्याज जैसी सब्जियों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई।

◆बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर अमर्यादित बयान देते हुए कहा कि, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी मेंटली रिटार्डेड हैं।

◆प्रधानमंत्री ने अफगानिस्‍तान के लोगों को तुरंत मानवीय सहायता,समावेशी प्रशासन उपलब्‍ध कराने का आह्वान किया।

◆ चीन के उत्‍तरी क्षेत्र में खनन के मुख्‍य इलाकों में बाढ़ के कारण कोयले के दाम में रिकॉर्ड वृद्धि हुई ।

◆ भारत ने बांग्‍लादेश को एक और आधुनिक उपकरणों से लैस एम्‍बुलेंस सौंपी।

◆ कोयला मंत्रालय ने 40 नई कोयला खदानों के लिए नी‍लामी प्रक्रिया शुरू की।

◆ आयकर विभाग ने चार राज्यों में 47 परिसरों में छापे मार कर साढ़े सात सौ करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया।

◆ नागर विमानन मंत्रालय ने घरेलू उडानों को 18 अक्‍तूबर से पूर्ण क्षमता के साथ उडान संचालन की अनुमति दी।

◆राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्‍थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा मानवाधिकारों की मनमानी व्‍याख्‍या से लोकतंत्र को नुकसान हो रहा है ।

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अफ़ग़ानिस्तान को आतंकवाद का स्रोत बनने से रोकना होगा।

◆ गुरमीत राम रहीम: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को 18 अक्टूबर को सज़ा सुनाई जाएगी।

◆ 2008 में एक बर्फीले तूफान से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की जान बचाने वाला अनुवादक आखिरकार अफगानिस्तान से बच निकला है।अमेरिका

◆ केरल में 28 साल के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या का दोषी पाया गया है,अदालत ने इस व्यक्ति के अपराध को ‘रेयरेस्ट ऑफ द रेयर’ करार दिया। उसने पिछले साल मई में सांप से कटवाकर अपनी पत्नी की हत्या की थी।

◆ सरकार अगले 5 दिनों में प्रतिदिन कोयला उत्पादन 1.94 मिलियन टन से बढ़ाकर 2 मिलियन टन करेगी: सरकारी सूत्र।

◆ राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

◆ 2017 में आतंकी साज़िश के आरोप में गिरफ़्तार किए गए बिजनौर मॉड्यूल के 4 आतंकियों को न्यायालय ने 5-5 साल के कारावास और 14,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया।

◆ कोलकाता में बुर्ज खलीफा की थीम पर बनाए गए दुर्गा पंडाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे।

◆ एम.एस. धोनी टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के मेंटर के रूप में अपनी सेवाओं के लिए कोई मानदेय नहीं ले रहे हैं: ANI से बीसीसीआई सचिव जय शाह।

Exit mobile version