Site icon Khabribox

सुबह की ताज़ा खबरें (14 जून)

★ उत्तराखंड: चारधाम केदारनाथ में जल्द ही आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। आदिगुरु शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची प्रतिमा मैसूर के मूर्तिकारों ने कृष्णशिला पत्थर से तैयार की है।

★ न्याय द जस्टिस’ का ट्रेलर को देख गुस्साए फैंस, IMDb पर रेटिंग देकर निकाली भड़ास।

★ प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय की ओर से कोविड-19 परियोजनाओं में मदद की गई।

★ हैदराबाद की आईसीएमआर बच्‍चों में कोविड प्रतिरोधी क्षमता का स्‍तर जानने के लिए सीरो सर्वेक्षण करेगा।

★ न्यायमूर्ति संजय यादव ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

★ फ़्रेंच ओपन 2021 में जोकोविच ने जीता 19वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब, सितसिपास को हराया ।

★ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7:30 बजे संयुक्‍त राष्‍ट्र में वर्चुअल माध्‍यम से मुख्‍य भाषण देंगे। वे मरुस्थलीकरण, भूमि क्षरण और सूखा के बारे में उच्च स्तरीय संवाद के दौरान संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

★ मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर का कोविड-19 से निधन।

★ अमेरिकी दूतावास आज से भारत भर में जुलाई और अगस्त प्रवेश सत्र के लिए छात्र वीजा कार्यक्रम की करेगा शुरुआत।

★ कोरोना वैक्सीन की 1 एक अरब डोज़ दान करेंगे जी-7 देश।

★ चमोली आपदा पर शोध रिपोर्ट सामने आई ,ग्लेशियर टूटने से घाटी में एटम बम की तरह निकली ऊर्जा ।

★ चीन ने जी7 देशों को दी चेतावनी, “अब मुट्ठी भर देश दुनिया की किस्मत का फ़ैसला नहीं करते” ।

★ इलेक्ट्रिक टू व्हीलर’ को बढ़ावा देने के लिए केंद्र ने डिमांड इन्सेंटिव में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की।

विश्व रक्तदाता दिवस

Exit mobile version