Site icon Khabribox

सुबह की ताजा खबरें (18 जून, अंतरराष्ट्रीय पिकनिक दिवस)

◆ प्रभावी प्रशासन पर विचार-विमर्श के बाद मुख्‍य सचिवों का तीन दिवसीय सम्‍मेलन धर्मशाला में सम्‍पन्‍न। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम की सफलता की सराहना की।

◆ बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने 2022 स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट पुरस्‍कारों में भारत और दक्षिण एशिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डे का खिताब जीता है। यह पुरस्कार वैश्विक स्तर पर किए गए सर्वेक्षण में यात्रियों की प्रतिक्रिया पर आधारित है।

◆ सरकार ने भारत, अमरीका द्वारा अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंधित आतंकवादी सूची में शामिल करने के प्रस्ताव पर चीन की ओर से बाधा डालने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सूत्रों ने बताया कि चीन द्वारा मक्की के खिलाफ सबूतों को खारिज करने का निर्णय खेदजनक है।

◆ असम में बाढ से अभी भी राहत नहीं मिल रही है। बाढ का पानी नये इलाकों में घुस गया है। बाढ के पानी और जमीन धंसने से कई जगहों पर पुल और सडक को नुकसान पहुंचा है। पिछले 36 घंटे में बाढ से जुडी घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई। बाढ से 25 जिलों में 11 लाख से भी अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

◆ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने 2022 में सेना की भर्ती के लिए आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष करने के सरकार के निर्णय का स्‍वागत किया है। कहा कि यह निर्णय ऊर्जावान और देशभक्त युवाओं के लिए एक अवसर प्रदान करेगा, जो पिछले 2 वर्ष से सेना में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे।

◆ वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जिनेवा में विश्व व्यापार संगठन के 12वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को सफल बताते हुए कहा है कि इसमें भारत को शत-प्रतिशत सफलता मिली है। उन्‍होंने कहा कि विकासशील और सबसे कम विकसित देशों के लिए भारत एक विश्वसनीय और मजबूत आवाज बनकर उभरा है।

◆ ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन 23 जून से चीन में आयोजित किया जाएगा। वर्चुअल माध्‍यम से आयोजित इस 14वें सम्‍मेलन की मेजबानी राष्ट्रपति शी जिनपिंग करेंगे।

◆ पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। जालन्धर में लाडोवाली रोड पर टी-प्वाइंट के पास विशेष पुलिस जांच के दौरान इन लोगों को पकडा गया।

◆ रक्षामंत्री ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए सुरक्षाबल के साथ ही देश की सेवा करने का स्‍वर्णिम अवसर है। अधिकतम आयु सीमा में वृद्धि के सरकार के फैसले की प्रशंसा करते हुए उन्‍होंने युवाओं से अपील की कि वे सेना में भर्ती प्रक्रिया के लिए तैयारी शुरू कर दें।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और 5 अंडरपास का उद्घाटन करेंगे।
यह परियोजना प्रगति मैदान पुनर्विकास परियोजना का एक अभिन्न अंग है। इस परियोजना को 920 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है।

◆ राजस्व ख़ुफ़िया एजेंसी DRI ने सोने की तस्करी करने वाले रैकेट के 4 सदस्यों को गिरफ़्तार किया है। इनके पास से 2.5 करोड़ रुपये मूल्य का 4.9 किलो सोना बरामद हुआ।पिछले 10 महीनों में इन्होंने म्यांमार (बर्मा) से मुंबई में 35 करोड़ रुपये के 60-70 किलो सोने की तस्करी की।

◆ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के जोधपुर स्थित आवास पर सीबीआई द्वारा छापेमारी की गयी।

◆ भारतीय रेलवे ने बताया कि आंदोलन के कारण 94 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें और 140 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं। 65 मेल एक्सप्रेस और 30 पैसेंजर ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया। 11 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया। कुल 340 ट्रेनें प्रभावित हुईं।

◆ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के जीवन पर आधारित पुस्तक “दि लेजेंड ऑफ भगत दा” के विमोचन कार्यक्रम में उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी, देहरादून में कहा भगत सिंह कोश्यारी के जीवन पर जितनी पुस्तकें लिखी जाएं उतनी कम हैं। उन्होंने अपने जीवन में बहुत कठिनाइयों का सामना किया है।

◆ अग्निपथ योजना के विरोध के बाद बलिया में दो महीने के लिए धारा 144 लागू की गई।

◆ फ़ाइनेन्शियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने शुक्रवार को कहा है कि वो पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से अभी बाहर नहीं करेगा लेकिन आने वाले वक्त में एफ़एटीएफ़ की टीम के पाकिस्तान दौरे के बाद इस पर विचार किया जाएगा।

◆ लखनऊ में पुलिस और सिविल डिफेंस के लोगों की पहल, जुमे की नमाज़ के बाद नमाज़ियों को दिए गए फूल।

◆ इंग्लैंड मेंस क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद नीदरलैंड्स को 232 रनों से करारी मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

◆ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ‘आम-हिलसा कूटनीति’ को जारी रखते हुए, शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक मीट्रिक टन ‘आम्रपाली’ आम भेजे।

◆ बॉर्डर ऑफ सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने SI टेक्निकल, कांस्टेबल टेक्निकल के 110 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के लिए आमंत्रित किया है।

Exit mobile version