March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताजा खबरें (18 सितंबर, विश्व बांस दिवस)

◆ विश्व बांस दिवस

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में लॉजिस्टिक नीति का शुभारंभ किया

◆प्रधानमंत्री ने विश्‍वकर्मा जयंती के अवसर पर कौशल दीक्षांत समारोह को संबोधित किया

◆ नामीबिया से लाए गए चीतों को मध्‍य प्रदेश के कूनो राष्‍ट्रीय उद्यान में छोडा गया।

◆ केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री किरन रिजिजू ने उदयपुर में दो दिवसीय उभरते कानूनी मुद्दे-2022 सम्मेलन को सम्‍बोधित किया।

◆ हरिद्वार के लक्सर स्थित कोर्ट में पेशी पर आया मुजरिम पुलिस कस्टडी से फरार हुआ।

◆ ओड़िशा: हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस भद्रक स्टेशन यार्ड के पास एक बैल को टक्कर मारने के बाद पटरी से उतरी।

◆ उत्तराखंड: देहरादून के विकासनगर क्षेत्र के डाकपत्थर में दिल्ली-यमुनोत्री रोड पर गुजरात की एक बस में आग लगी। दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

◆ चंपावत जिले में भारी बारिश के कारण शारदा नदी और अन्य नदी-नालों में जलस्तर काफी बढ़ गया है। घाट किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी है। राहत शिविर बनाए हैं।

◆ यूक्रेन के जवाबी हमलों के बाद भी रूस की योजना में बदलाव से पुतिन ने इनकार किया।

◆ रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए दिया जाएगा ‘रक्षा मंत्री पुरस्कार’, 29 सितंबर तक करना होगा ऑनलाइन आवेदन।

◆ महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार सोमवार ब्रिटेन के स्थानीय समयानुसार सवेरे 11 बजे होगा। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लंदन रवाना।

◆ रोमानिया में विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में प्रणव आनंद ने अंडर-16 और ए.आर. इलमपार्थी ने अंडर-14 वर्ग का खिताब जीत लिया।