Site icon Khabribox

सुबह की ताज़ा खबरें (20 अगस्त)

★ रक्षाबंधन के दिन उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी माताएं और बहनें

★ 4×400 भारतीय रिले टीम ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पीयनशिप में कांस्य जीतकर रचा इतिहास।

★राजौरी कश्मीर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में ग्राम सलाना, जिला पौड़ी, उत्तराखण्ड के वीर सपूत सूबेदार राम सिंह जी हुए शहीद

★ CM योगी ने ओलम्पिक विजेताओं का किया सम्मान, पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए 42 करोड़ रुपए।

★ डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज के 5वें संस्करण में बोले रक्षामंत्री, तेजी से बदल रहा दुनिया का सुरक्षा परिदृश्य।

★ देश में 2025 तक तैयार होंगे 1000 नए ‘एयर रूट’ और 100 नए हवाईअड्डे : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री।

★ जम्‍मू और कश्‍मीर में ‘जम्‍मू कश्‍मीर अपनी पार्टी’ के नेता की आतंकवादियों ने गोली मार कर हत्‍या कर दी।

★ तालिबान नेटो और अमेरिकी सहयोगियों को बना रहा है निशाना: यूएन रिपोर्ट।

★ यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सरकारी कर्मचारियों का डीए 17% से बढ़ाकर 28% किया।

★ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के सोमनाथ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

★ असम: गुवाहाटी का कामाख्या मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है।

★ पश्चिमी अमेरिका में चल रहे भयानक सूखे के कारण लेक मीड और लेक पॉवेल में पानी का स्तर ऐतिहासिक रूप से नीचे चला गया है।

★ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि वह अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों को तब तक रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

★ अफगानिस्तान : काबुल से भारत लौटे एक व्यक्ति के पहले शब्द थेः वहां से लौटकर मैं बहुत खुश हूं. भारत तो स्वर्ग है।

★ विश्व मच्छर दिवस

★ सद्भावना दिवस

★भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस

Exit mobile version