April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरें (21 जनवरी)

Ten

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ भारत की सहायता से बनी सामाजिक आवास परियोजना का उद्घाटन किया।

◆प्रधानमंत्री ने कहा- देश समानता और सामाजिक न्‍याय की बुनियाद पर एक मजबूत समाज का निर्माण कर रहा है।

◆ नई दिल्ली में साउथ एक्सटेंशन में पहला ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित।

◆वीरता पुरस्कार पोर्टल का वर्चुअल संग्रहालय युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने की प्रेरणा देगा-अजय भट्ट।

◆गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राजपथ पर ‘कला कुंभ’ के अंतर्गत बनाए गए विशाल स्क्रॉल स्थापित किए गए हैं।

◆कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से पिछले वर्ष नवंबर में 13 लाख 95 हजार ग्राहक जुड़े।

◆ भारतीय इंजीनियरिंग एम एस एम ई को वैश्विक मूल्य श्रृंखला में जोड़ने की जबरदस्त संभावना-बी बी स्वैन।

◆ दिल्ली से देहरादून लौटे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के राजपुर रोड पर एक कैफे में पहुँचकर लोगों से मुलाक़ात की।

◆ बुली बाई’ एप मामले के आरोपी नीरज बिश्नोई और ‘सुल्ली डील्स’ एप बनाने वाले ओंकारेश्वर ठाकुर को 27 जनवरी तक पुलिस रिमांड में भेजा गया। उन्हें आज मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने बांद्रा कोर्ट में पेश किया था।

◆ अपने एथलीटों को बीजिंग में विंटर ओलंपिक में ‘बर्नर फोन’ ले जाने की सलाह दे रहे पश्चिमी देश।

◆ वैवाहिक रेप मामले पर हाई कोर्ट बोला- आप साथी से यौन संबंध बनाने के अधिकार का दावा नहीं कर सकते।

◆ 2021 में आई वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट का मानना है कि लोग अब कोरोना महामारी से पहले की तुलना में अधिक दुखी नहीं हैं।

◆ पाकिस्तान में एक मुस्लिम महिला को व्हॉट्सऐप के जरिए ईशनिंदा करने वाले संदेश और पैगंबर मोहम्मद के कार्टून भेजने का दोषी पाए जाने के बाद मौत की सजा सुनाई गई है।