Site icon Khabribox

सुबह की ताजा ख़बरें (21 नवंबर, विश्व टेलीविजन दिवस)

◆  53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का गोवा में भव्‍य शुभारंभ।एशिया के सर्वाधिक पुराने फिल्‍म महोत्‍सव इफ्फी की शुरूआत में आस्ट्रिया के निदेशक डैटर बर्नर की फिल्‍म अल्‍मा और ऑस्‍कर दिखायी गयी। अभिनेता चिरंजीवी को इंडियन फिल्‍म पर्सनाल्‍टी ऑफ द ईयर 2022 चुना गया।

◆ गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए चुनाव प्रचार चरम पर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई जनसभाओं को संबोधित किया।

◆ जी-20 की अध्‍यक्षता ग्रहण करने के बाद भारत वैश्विक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस साझेदारी- जी.पी.ए.आई. का अध्‍यक्ष पद संभालेगा।

◆ भारत ने दूसरे टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में मेजबान न्‍यूजीलैंड को 65 रन से हरा दिया है। 

◆ मणिका बत्रा एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी।

◆ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, जलगांव जामोद में कहा ,मैंने प्रधानमंत्री जी का एक भाषण सुना उन्होंने एक नया शब्द (आदिवासियों के लिए) इस्तेमाल किया ‘वनवासी’। इन दोनों शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। ‘आदिवासी’ कहता है कि आप लोग हिंदुस्तान के असली मालिक हो ‘वनवासी’ कहता है कि आप जंगल में रहते हो।

◆ दिल्ली MCD चुनाव को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने शांति मार्ग से श्री राम चौक मंडावली तक ‘विजय संकल्प रोड शो’ किया।
◆ उत्तर प्रदेश: नोएडा सेक्टर-73 के स्लम इलाके में भीषण आग लगी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

◆ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की कल दिल्ली कैंट में आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल में उनकी दाहिनी आंख की सफल मोतियाबिंद सर्जरी हुई। ऑपरेशन ब्रिगेडियर एसके मिश्रा और उनकी टीम ने किया। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।

◆ क़तर में शुरू हुआ फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप 2022, क़तर वर्ल्ड कप 2022 के पहले मुक़ाबले में इक्वाडोर ने मेज़बान क़तर को 2-0 से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इक्वाडोर ने तीन अंक अर्जित कर लिए हैं

Exit mobile version