Site icon Khabribox

सुबह की ताजा खबरें (21 अक्टूबर 2023, शनिवार)

 👉 देश-विदेश की खबरें

🔹अब एनटीए नहीं कराएगा जेईई मेन एग्जाम! इस नए बोर्ड को दी गई ये जिम्मेदारी

🔸 India-Canada Tension: ‘आंतरिक मामलों में देते हैं दखल’, कनाडा के 41 राजनयिकों के भारत से जाने पर बोला विदेश मंत्रालय

🔹 ड्रग्स की हेवी डोज लेकर हमास ने इजरायल में मचाया था कत्लेआम, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

🔸गाजा में सेंट पोर्फिरियस चर्च पर बमबारी, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

🔹इजराइल हमास युद्ध : सत्यार्थी समेत 29 नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने सभी बच्चों के प्रति दया की अपील की

🔸 भारतीय नौसेना ने अपतटीय विकास क्षेत्र सुरक्षा अभ्यास ‘प्रस्थान’ का आयोजन किया

🔸ग्रामीण विकास मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अथवा पीएमजीएसवाई के तहत केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए 36.65 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की

  👉  उत्तराखंड की खबरें 

🔸 पंचकेदारों में शामिल द्वितीय केदार मद्महेश्र्वर व तृतीय तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी पर्व पर तय की जाएगी।

🔹 हर्षिल में दो दिवसीय सेब महोत्सव का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया। इस मौके पर उन्होंने हर्षिल को फल पट्टी घोषित करने की घोषणा की।

🔸 उत्तराखंड का राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी एनआईटी (NIT) 4 नवंबर को अपने दीक्षांत समारोह में 114 छात्रों को उपाधियां प्रदान करेगा

🔹 उत्तराखंड के कोटद्वार में सात जिलों की 61 तहसीलों के अग्निवीरों की भर्ती होगी।

🔸 उत्तराखंड में डेंगू के लगातार सामने आ रहे मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

👉  खेल जगत की खबरें      

🔹 वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया, जीता मैच

Exit mobile version