Site icon Khabribox

भारत विरोधी फर्जी सूचना फैलाने वाले 35 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट बंद..सुबह की ताज़ा खबरें(22 जनवरी)

◆ भारत का पाकिस्‍तान से संचालित फर्जी खबरें फैलाने वाले सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर कडा प्रहार। भारत विरोधी फर्जी सूचना फैलाने वाले 35 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट बंद।

◆ गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से लाल किला 22 से 26 जनवरी तक पांच दिनों तक लोगों के लिए रहेगा बंद।

◆ ब्रिटेन से एक खबर आई कि वहां पर इस बात की घोषणा की गई है कि मार्च के बाद सेल्फ आइसोलेशन खत्म किया जा रहा है और मास्क लगाना भी अनिवार्य नहीं होगा।

◆ उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया समाप्‍त हो गई।इस चरण में कुल 815 उम्‍मीदवारों ने पर्चे भरे। नामांकन के अंतिम दिन आज 426 उम्‍मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

◆ बांग्‍लादेश के कई हिस्‍सों में भूकंप के हल्‍के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.3 थी।

◆ मिजोरम में दक्षिण-पूर्वी सेक्टर के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए ।

◆ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दोपहर 3 बजे आईपीएल 2022 के रोड मैप पर चर्चा करने के लिए फ्रेंचाइजी मालिकों से करेगा वर्चुअली मुलाकात।

◆ सरकार ने कहा – कोविड रोधी टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर एक मोबाइल नम्‍बर से छह लोग पंजीकरण करा सकते हैं ।

◆ प्रधानमंत्री आज़ वर्चुअल माध्यम से विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री उन जिलों में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति तथा कार्यान्वयन की वर्तमान स्थिति के बारे में उनसे जानकारी लेंगे।

◆ लखीमपुर खीरी कांड: गिरफ़्तार किए गए सात किसानों में से चार पर हत्या का मुकदमा चलेगा।

◆ उमा भारती ने मध्य प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग की।

◆ अभिनेता टॉम क्रूज की अगली स्पेस फिल्म के सह-निर्माता ‘स्पेस एंटरटेनमेंट एंटरप्राइस’ (SEE) ने धरती से चार सौ किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में एक फिल्म स्टूडियो बनाने का एलान किया है। क्रूजअपनी इस फिल्म की शूटिंग अंतरिक्ष में करेंगे। कंपनी के मुताबिक उनकी योजना इसे दिसंबर 2024 तक तैयार करने की है।

◆ जम्मू-कश्मीर में भारतीय सैनिकों के कथित युद्ध अपराधों को लेकर लंदन की एक लॉ फर्म ने ब्रितानी पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। ऐसा ‘वैश्विक अधिकार क्षेत्र’ के सिद्धांत के आधार पर किया गया है।

Exit mobile version