March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरें (22 सितंबर, बुधवार)

★ विश्व गैंडा दिवस (World Rhino Day) 

◆प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल अमरीका यात्रा पर रवाना होंगे।

◆भारत और फ्रांस ने हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्र में बढते आपसी सहयोग की समीक्षा की। क्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा को बढावा देने पर जोर दिया गया।

◆वाणिज्यिक वाहनों के चालकों के लिए ड्राइविंग के घंटे निश्चित होने चाहिएं ताकि सडक दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके : नितिन गडकरी ।

◆ कोविड महामारी के बावजूद पिछले पांच महीनों में देश के निर्यात में 67 प्रतिशत की वृद्धि हुई ।

◆ केंद्र सरकार ने कहा- इस खरीफ मौसम में रिकॉर्ड 15 करोड पांच लाख टन अनाज उत्पानदन होने का अनुमान।

◆ भारत और फ्रांस ने हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्र में बढते आपसी सहयोग की समीक्षा की, क्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा को बढावा देने पर जोर दिया गया ।

◆ महाराष्‍ट्र में महिलाओं पर अत्‍याचार की घटनाओं पर मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी के बीच पत्र की जंग छिड़ी ।

◆ उत्‍तराखण्‍ड की निर्यात नीति पर जल्‍द ही मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की जायेगी : पुष्‍कर सिंह धामी ।

◆असम सरकार ने हाल ही में कोकराझार जिले में दो कथित उग्रवादियों के मारे जाने की जांच का आदेश दिया।

◆ स्पेन के कैनेरी द्वीप पर स्थित कुम्ब्रे विएहा ज्वालामुखी ने 50 साल बाद अपना मुंह खोला है. लावा, राख और धुएं का गुबार जिस ला पालमा द्वीप की ओर बढ़ रहा है, वह 80,000 से भी अधिक लोगों का घर है।

◆ अमेरिका ने नवंबर से भारत, चीन, ब्राजील और यूरोप के अधिकतर देशों समेत कुल 33 देशों पर लगे यात्रा प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है. व्हाइट हाउस के मुताबिक वैक्सीन की पूरी खुराक ले चुके लोग अमेरिका आ-जा सकेंगे।
◆ एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे एयर स्टाफ़ के अगले प्रमुख।

◆ संयुक्त राष्ट्र में बोले बाइडन- एक और शीत युद्ध नहीं चाहते, अपनी नाकामी का नतीजा भुगत चुके ।