Site icon Khabribox

सुबह की ताज़ा खबरें (26 दिसंबर, कृष्ण पक्ष, सप्तमी वि. सं. 2078)

◆ वीर सपूत अमर शहीद सरदार उधम सिंह जी की जयंती।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम (84वीं कड़ी) में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे।

◆ बीजू जनता दल (बीजद) भुवनेश्वर में मनाएगा अपना 25वां स्थापना दिवस।

◆ भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला क्रिकेट टेस्ट मैच, सेंचुरियन, पहला दिन।

◆ त्रिपुरा पुलिस ने शनिवार को उनाकोटी ज़िले के गौरनगर इलाके के छह सदस्यों के एक रोहिंग्या परिवार को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में हिरासत में लिया है।

◆ प्रधानमंत्री मोदी का एलान, 15 साल से 18 साल की उम्र के बच्चों को भी मिलेगी वैक्सीन, बूढ़ों के लिए बूस्टर डोज़ का विकल्प भी होगा।

◆ उत्तराखंड में काम से हटाई गईं दलित भोजनमाता को केजरीवाल सरकार नौकरी देगी।

◆ विशाखापट्टनम में मछुआरों के बिछाए जाल में विशालकाय व्हेल शार्क फंस गई. इस व्हेल शार्क की लंबाई 50 फ़ुट और वज़न लगभग दो टन बताया गया।

◆ जम्मू-कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग में पिछले 48 घंटे के दौरान तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच आतंकवादी मारे गए।

◆ सरकार ने दस राज्‍यों में कोविड के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर केन्‍द्रीय दल तैनात किये, ओमि‍क्रॉन के 415 मामले सामने आए।

Exit mobile version