Site icon Khabribox

सुबह की ताज़ा ख़बरे (27 दिसम्बर)

◆ मुख्यमंत्री धामी ने कल मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक भेंट कक्ष में भारत के बैटमिंटन खिलाड़ी श्री लक्ष्य सेन को सम्मानित कर उन्हें ₹15 लाख की धनराशि का चेक भेंट किया। उन्होंने लक्ष्य सेन के माता-पिता को भी सम्मानित किया।

◆ प्रधानमंत्री ने लोगों से कोविड और नए वेरियेंट ओमिक्रॉन के खिलाफ लडाई में कोई कोताही नही बरतने की अपील की । कहा–नए वेरियेंट से संघर्ष में स्‍व: जागरूकता और स्‍व: अनुशासन महत्‍वपूर्ण ।

◆ भारतीय पूँजी बाज़ारों से दिसंबर में अब तक विदेशी निवेशकों ने लगभग 23 हजार पांच सौ करोड़ रुपये निकाले।

◆ बिहार में मुज़फ्फ़रपुर ज़िले में एक फैक्‍टरी के बॉयलर में विस्फोट की घटना में मरने वालों की संख्‍या सात हुई।

◆ कांगो के पूर्वी शहर बेनी में एक रेस्तरां में कल हुए आत्मघाती बम हमले में छह लोग मारे गए।

◆ फ्रांस में कल कोविड से रिकॉर्ड एक लाख चार हजार 611 व्‍यक्ति संक्रमित।

◆ तालिबान का नया फरमान, अकेले लंबी यात्रा नहीं कर सकेंगी महिलाएं।

◆ बॉलीवुड एक्टर सलमान ख़ान को सांप ने काटा।

◆ कनाडा के पीएम बोले- चीन के ख़िलाफ़ एकजुट होने की ज़रूरत।

◆ साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में दिखा केएल राहुल का जलवा, शतक लगाकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

◆ सोयाबीन तेल और कच्चे पामोलीन के दाम में आई बड़ी गिरावट।

Exit mobile version