👉 देश-विदेश की खबरें
🔹अयोध्या: रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बिना आधार कार्ड नहीं मिलेगा प्रवेश, जानिए जरूरी दिशा-निर्देश
🔸 माफिया मुख्तार अंसारी को बड़ा झटका, गैंगस्टर मामले में दस साल की सजा, पांच लाख जुर्माना भी लगा
🔹 Cash for Query Scandal: महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी से मांगा और समय, 31 अक्टूबर को पेश न हो पाने की बताई वजह
🔸ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन कॉल पर बात की और रूस के साथ चल रहे संघर्ष में कीव को अपने देश का समर्थन दोहराया। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन का अटूट समर्थन जारी रहेगा और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन असफल होंगे।
🔹दिल्ली में जल्द ही ड्रोन से आग बुझाई जाएगी। दिल्ली दमकल विभाग ने अब ड्रोन से आग बुझाने की तैयारी कर रहा है।
🔸हाल ही में इजरायल की एक खास फोर्स ने किबुत्ज शहर को हमास के लड़ाकों से आजाद कराया। सबसे बड़ी बात कि इस फोर्स में सिर्फ 13 महिलाएं थीं।
🔸अमेरिकी सेना ने जानकारी दी कि दक्षिण चीन सागर पर एक चीनी लड़ाकू विमान B-52 बॉम्बर के बेहद करीब पहुंच गया। दोनों विमानों के बीच मात्र 10 फीट की दूरी बची थी
👉 उत्तराखंड की खबरें
🔸 उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ शुक्रवार को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए तथा देश की एकता,अखंडता और विश्व शांति के लिए प्रार्थना की।
🔸 ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम में वानप्रस्थ घाट पर शुक्रवार को तीन दिवसीय द बीटल्स एंड द गंगा महोत्सव का आगाज हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महोत्सव का उद्घाटन किया। महोत्सव में करीब 15 देशों से विदेशी मेहमान शिरकत करेंगे।
🔸 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को उत्तराखंड पहुंचेंगी। शनिवार को वह जोशीमठ में श्री बदरीनाथ वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ संवाद करेंगी।
🔹 चंद्रग्रहण के दौरान श्री केदारनाथ मंदिर सहित श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के सभी अधीनस्थ मंदिर शनिवार 28 अक्टूबर शाम 4 बजे बंद हो जायेंगे
🔸 अस्पताल में इलाज करा रहे पूर्व सीएम हरीश रावत को अस्पताल में ही सीबीआई ने नोटिस थमा दिया। पूर्व सीएम हरीश रावत को सीबीआई ने नोटिस देते हुए सात नवंबर को अपनी आवाज का नमूना देने के लिए बुलाया है। इस बात की जानकारी खुद पूर्व सीएम हरीश रावत ने फेसबुक पर दी है।
👉 खेल जगत की खबरें
🔹 इंटर मियामी क्लब के सुपरस्टार फॉरवर्ड लियोनल मेसी मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) में साल के सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में शामिल हुए