April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताजा खबरें (29 जून, राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस)

◆ वस्‍तु और सेवा कर-जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक चंड़ीगढ़ में जारी है। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता कर रही हैं। बैठक में जीएसटी दरों और जीएसटी कानून में नये बदलाव करने पर विचार विमर्श किया जा रहा है।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबुधाबी में संयुक्‍त अरब अमीरात के राष्‍ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।

◆ सरकार ने 4लाख ग्रामीण डाक सेवकों औऱ विभागीय कर्मचारियों की दक्षता बढाने के लिए ई-लर्निंग पोर्टल ‘डाक कर्मयोगी’ का शुभारंभ किया।

◆ संचार मंत्री अश्विन वैष्णव ने डाक विभाग के ई-लर्निंग पोर्टल ‘डाक कर्मयोगी’ का शुभारंभ किया। इस पोर्टल को ” कर्मयोगी” के अंतर्गत विकसित किया गया है। इस पोर्टल की अवधारणा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सभी सरकारी कर्मचारियों के कामों को प्रभावशाली बनाने के लिए की गई थी।

◆ महाराष्ट्र में करीब 50 समुद्री मील दूर स्थित सागर किरण तेल रिग के पास तेल और प्राकृतिक गैस निगम -ओएनजीसी के एक हेलीकॉप्टर की नियंत्रित आपातकालीन लैंडिंग के दौरान 4 लोग मारे गये।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबुधाबी में संयुक्‍त अरब अमीरात के राष्‍ट्रपति शेख-मोहम्‍मद-बिन-जायेद-अल नहयान के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं ने भारत-संयुक्‍त अरब अमीरात की कार्यनीतिक-भागीदारी को अधिक मजबूत बनाने और उसमें विविधता लाने का संकल्‍प दोहराया।

◆ न्‍यायाधीश उज्‍जल भुइयां ने हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्‍य न्‍यायाधीश की शपथ ली। हैदराबाद के राजभवन में राज्‍यपाल डॉ. तमिलासाई सौदर्यराजन ने उन्‍हें पद की शपथ दिलाई।

◆ जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने उदयपुर की हत्या की घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना इस्लाम और देश के कानून के खिलाफ है।

◆ राजस्थान के मुख्य सचिव ने प्रदेशभर में आगामी 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किए जाने, सभी ज़िलों में आगामी एक माह तक धारा 144 लागू करने के निर्देश जारी किए हैं।

◆बिहार के 7 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और आंधी तूफान से अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की।

◆ मोहम्मद ज़ुबैर को अदालत ने चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा।

◆ राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस: सांख्यिकी और आर्थिक नियोजन के क्षेत्र में प्रोफेसर (दिवंगत) प्रशांत चंद्र महलनोबिस के किए गए उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में भारत सरकार ने उनकी जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 29 जून को “सांख्यिकी दिवस” ​​के रूप में नामित किया है जिसे राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले विशेष दिवसों की श्रेणी में रखा गया है।

◆ श्रीलंका की सरकार ने गैरजरूरी वाहनों के लिए ईंधन की बिक्री स्‍थगित कर दी है। श्रीलंका में सरकार ने अगले दो सप्ताह तक केवल बसों, रेलगाडियों, चिकित्सा सेवाओं और खाद्य सामग्री ढोने वाले वाहनों को ही ईंधन देने की अनुमति दी है।

◆ अमरीका में टेक्सास प्रान्त के सेंट एंटोनियो शहर के बाहरी इलाके में बेकार पडी एक लॉरी में 46 शव पाये गए हैं।