Site icon Khabribox

सुबह की ताज़ा खबरें (3 दिसंबर)

◆ भुवनेश्‍वर के कलिंग स्‍टेडियम में आज जूनियर विश्‍व कप हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में मौजूदा विजेता भारत का मुकाबला 6 बार की विश्‍व कप विजेता जर्मनी के साथ होगा।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिनटेक के इनफिनिटीफोरम का उद्घाटन करेंगे।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने संभावित चक्रवात जवाद से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए राज्यों और सम्‍बंधितएजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की।

◆ रक्षा मंत्री ने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के पुनर्वास और कल्‍याण के लिए दिल खोलकर दान देने की अपील की।

◆ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए 6 दिसंबर को दिल्ली आएंगे।

◆ कर्नाटक में ओमिक्रॉन से संक्रमित दो व्‍यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक दोनों विदेशी नागरिक हैं, जिनकी उम्र 46 और 66 साल है।

◆ संसद में बांध सुरक्षा विधेयक 2019 पारित हुआ।

◆ ट्वीटर ने सरकारों के पक्ष में प्रोपेगैंडा करने वाले 3500 अकाउंट्स किया बंद।

◆ आईआईटी दिल्ली में छात्रों को एक-एक करोड़ रुपये से अधिक के 60 प्रस्ताव मिले।

◆ स्टैटिस्टा के आंकड़ों के अनुसार 2021 में भारत में पुलिस पर भरोसा करने वाले लोगों की तादाद बहुत कम है, लेकिन तब भी, दुनिया में उसका 14वां नंबर है।

◆ कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए उग्रवादियों के परिवार शवों को ना लौटाने की नीति पर सख्त नाराज हैं,अधिकारियों ने शवों को लौटाने की जगह अब उन्हें दूर-दराज के इलाकों में दफनाना शुरू कर दिया है।

◆ जवाद’ चक्रवात के कारण ओडिशा के 4 ज़िलों में रेड अलर्ट जारी, मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई।

Exit mobile version