Site icon Khabribox

सुबह की ताज़ा खबरें(30 अगस्त)

◆ राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उत्‍तर प्रदेश के अयोध्‍या में रामायण सम्‍मेलन का शुभारंभ किया।

◆ जोई बाइडन:  ‘जिन 13 सैनिकों को हमने खोया, वे ऐसे नायक थे जिन्होंने हमारे सर्वोच्च अमेरिकी आदर्शों के लिए और दूसरों की जान बचाते हुए अपना बलिदान दिया.

◆ केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने विवाद से समाधान अधिनियम के तहत भुगतान की अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक बढ़ाई।

◆ अफगानिस्तान में काबुल हवाई अड्डे के निकट कल एक बडा विस्फोट होने का समाचार मिला।

◆ रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।

◆ तोक्‍यो पैरालंपिक में आज भारत ने तीन पदक जीते, भाविना पटेल और निषाद कुमार ने रजत तथा विनोद कुमार ने कांस्‍य पदक जीता।

◆ रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।

◆ अफ़ग़ानिस्तान में अब भी क़रीब 300 अमेरिकी बचे हैं- एंटनी ब्लिंकन ।

◆ जम्मू-कश्मीर: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कल कश्मीर का दौरा किया।

◆ वित्त मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत, बैंक खातों की संख्या बढ़कर 43 करोड़ हो गई।

◆ इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने भारत का पहला ‘क्वांटम कंप्यूटर सिम्युलेटर (QSim) टूलकिट’ लॉन्च किया है।

◆ सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स – 16IFF 2021 में आई बो टू थी ओ मदर’ ‘बेस्ट सॉन्ग’ का अवार्ड मिला।

◆ लेखिका अनुजा चंद्रमौली ने कहा कि रानी जिंदान की किताब पर आधारित बनने वाली फिल्म पर दीपिका पादुकोण द्रोपदी की भूमिका निभाएंगीl यह फिल्म बुक द लास्ट क्वीन पर आधारित होगीl दीपिका पादुकोण फिल्म अभिनेत्री हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl

Exit mobile version