Site icon Khabribox

सुबह की ताज़ा खबरें (30 जनवरी)

Ten

◆ बीटिंग द रिट्रीट समारोह आज नई दिल्ली के ऐतिहासिक विजयचौक पर अदृभुत संगीत के साथ सम्‍पन्‍न । एक हजार स्‍वदेशी ड्रोन समारोह का मुख्‍य आकर्षणरहे।

◆ उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों का प्रचारजोर पकड रहा है।

◆ स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अन्‍तर्गत अब तक 165 करोड़ 60 लाख से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं।

◆ विश्व खाद्य कार्यक्रम के संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने अफगानिस्तान में मानवीय संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अफगान के लोगों ने जीवन निर्वाह करने के लिए अपने बच्चों और शरीर के अंग बेचने का सहारा लिया है।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और इस्राइल के बीच राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ पर दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों पर प्रकाश डाला।

◆ मानवीय सहायता के अंतर्गत भारत ने अफगानिस्‍तान को चिकित्‍सा मदद की चौथी खेप में तीन टन से अधिक जीवन रक्षक दवाईयां भेजी हैं। यह खेप काबुल में इन्दिरा गांधी अस्‍पताल को सौंपी गई है।

◆ आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के हसनपोरा इलाके में एक पुलिस कर्मी पर उसके आवास के पास गोलीबारी की।

◆ अमेरिका के पूर्वी तट पर बर्फ़ीले तूफ़ान का कहर, पाँच राज्यों में आपातकाल घोषित।

◆ लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू में ही हैं, सेहत में सुधार है।

◆ दिल्ली हाईकोर्ट ने सुलह के बावजूद यौन उत्पीड़न को लेकर दर्ज़ एफ़आईआर को ख़ारिज़ करने से किया इनक़ार।

◆ निर्वाचन आयोग ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए एग्ज़िट पोल पर लगाया प्रतिबंध।

◆ एसबीआई ने वापस लिया गर्भवती महिलाओं को भर्ती के लिए ‘अनफिट’ बताने वाला सर्कुलर।

◆ पुरुषों में कोरोना वैक्सीन के टीका लगाने की दर औरतों की तुलना में ज्यादा है, कई महिलाओं के पास स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और आने-जाने की असुविधा है, जिससे यह असमानता बढ़ रही है।

Exit mobile version