Site icon Khabribox

सुबह की ताज़ा खबरें (31 अगस्त)

◆ जम्‍मू-कश्‍मीर के पूंछ में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ का प्रयास करते हुए दो आतंकवादी मारे गए।

◆ दिल्‍ली सरकार ने पहली सितम्‍बर से खुलने जा रहे स्‍कूल, कॉलेज तथा अन्‍य शैक्षणिक संस्‍थानों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए।

◆ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा – भारत किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार, हर स्थिति पर नजर।

◆ अफगानिस्‍तान से कल अमरीका की वापसी की समयसीमा समाप्‍त होने से पहले आज काबुल में कई रॉकेट हमले।

◆ मुंबई महानगरपालिका के प्रमुख ने बीएमसी अधिकारियों को कोविड​​​​’19 मानक दिशा-निर्देश को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया।

◆ अफगानिस्‍तान से कल अमरीका की वापसी की समयसीमा समाप्‍त होने से पहले आज काबुल में कई रॉकेट हमले।

◆ राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने खिलाडियों को बधाई दी।

◆ भाला फेंक स्‍पर्धा में सुमित अंतिल, निशानेबाज अवनी लेखरा ने तोक्‍यो पैरालिम्पिक में स्‍वर्ण पदक हासिल किए।

◆ जम्‍मू-कश्‍मीर में सेना ने बच्‍चों के लिए ट्यूशन कक्षाएं आयोजित करने की एक नेक पहल की।

◆ महाराष्‍ट्र में प्रवर्तन निदेशालय ने लोकसभा सांसद भावना गवली के शिक्षण और निजी संस्‍थानों पर छापामारी की।

◆ उत्तर प्रदेश: जन्माष्टमी के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा की।

◆ उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 7 सितंबर सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ाया गया।

◆ चीन ने छह और सात साल के बच्चों के लिए लिखित परीक्षा पर प्रतिबंध लगा दिया है, यह पहल छात्रों और माता-पिता को आज की अत्यधिक प्रतिस्पर्धा वाली शिक्षा प्रणाली से होने वाले दबाव को कम करने के लिए की गई है।

◆ तूफान ईदा ने अमेरिका के दक्षिणी इलाकों में तबाही मचा दी है, तूफान के कारण लुइजियाना शहर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घरों की बिजली चली गई. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईदा को “खतरनाक” बताया है।

◆ उच्च शिक्षा के लिए कार्यवाहक मंत्री अब्दुल बकी हक्कानी के मुताबिक, “अफगानिस्तान के लोग शरिया कानून के मुताबिक पढ़ाई जारी रखेंगे, लड़के और लड़कियां अलग-अलग वातावरण में पढ़ेंगे।”

Exit mobile version