Site icon Khabribox

सुबह की ताज़ा खबरें (४ जून)

★सरकार ने न्यूनतम वेतन सीमा और राष्ट्रीय मजदूरी दर का निर्धारण करने के लिए एक विशेषज्ञ समूह का गठन किया ।

★स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने विधि मंत्रालय को भेजे सुझाव।

★ एशियाई कप फुटबॉल क्‍वालिफायर में भारत का मुकाबला कतर के साथ होगा।

★ मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा- देश की अर्थव्यवस्था में अगले महीने से सुधार शुरू हो जायेगा।

★ चीन की तीन बच्चों की नई नीति पर सोशल मीडिया ने उपहास और संवेदना व्यक्त किया।

★ 29 साल की उम्र में बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज़ कोनवे ने डेब्यू टेस्ट में लॉर्ड्स के मैदान पर दोहरा शतक लगाने का कारनामा कर दिखाया है.। इस मैदान पर यह करिश्मा इससे पहले किसी ने नहीं दिखाया।

★ पीएम ने छात्रों के साथ किया संवाद।

★ रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक के लिए 11 एयरपोर्ट सर्विलांस राडार खरीदने के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए ।

★ नासा के डिस्कवरी कार्यक्रम ने दो मिशनों के लिए पचास-पचास करोड़ डॉलर का बजट दिया है, जो 2028 और 2030 के बीच होगा।

★ केन्द्र सरकार ने हैदराबाद की कंपनी बायलॉजिकल-ई से तीस करोड़ कोविड टीकों की व्यवस्था के लिए मंजूरी दी।

★ कमरे के तापमान पर काम करने वाले नैनोरोड आधारित ऑक्सीजन सेंसर भूमिगत खदानों, अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में लोगों की जान बचा सकते हैं।

★ एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21 जारी। केरल 75 अंक के साथ पहले , उत्तराखंड 72 अंक के साथ तीसरे पायदान पर।

★ संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन, प्रकृति क्षरण और प्रदूषण – तीन बड़े ख़तरों से निपटने के लिये, अगले एक दशक में चीन के आकार के बराबर क्षेत्र को बहाल किये जाने की आवश्यकता है।

आक्रामकता का शिकार हुए मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस – 4 जून

Exit mobile version