Site icon Khabribox

सुबह की ताज़ा खबरें (5 अगस्त)

◆ तोक्यो ओलम्पिक में पहलवान रवि दहिया 57 किलो के फ्री स्टाइल मुकाबले के फाइनल में, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहाईं को कांस्य पदक।

◆ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 48 करोड 52 लाख टीके लगाये गए, देश में स्वस्‍थ होने की दर 97.37 प्रतिशत हुई।

◆ पीएम मोदी से फोन कॉल के बाद कोच ने कहा – कांस्य पदक के लिए भारतीय शेरनियां डटकर खेलेंगी।

◆ दिल्ली में बच्ची के साथ ‘रेप और हत्या’ का आरोप, पुलिस से नाराज़गी, सड़क पर उतरे लोग।

◆ उत्तर प्रदेश के बहराइच में दलित प्रधान की हत्या के मामले में गरमाई राजनीति।

◆ रेप मामले में राहुल गांधी के ट्वीट पर ट्विटर को नोटिस, पॉक्सो ऐक्ट तोड़ने का आरोप।

◆ स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने केरल सरकार से कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सक्रियता से काम करने और एहतियात बरतने को कहा।

◆ संसद ने नारियल विकास बोर्ड-संशोधन विधेयक-2021 और भारतीय हवाई अड्डा आर्थिक विनियामक प्राधिकरण विधेयक-2021 पारित किए।

◆ संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे के कारण गतिरोध जारी, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित।

◆ भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई नीतियां अनुसूचित जाति को अधिकतम लाभ पहुंचा रही हैं।

◆ लद्दाख में जल जीवन मिशन के दौरान आज पानी माह की शुरूआत की गई।

◆ लद्दाख में जल जीवन मिशन के दौरान आज पानी माह की शुरूआत की गई।

◆ भारत की परमाणु ऊर्जा क्षमता मौजूदा छह हजार 780 मेगावाट से 2031 तक 22 हजार 480 मेगावाट तक पहुंचने की संभावना है

◆ अमरीका के सेना प्रमुख जनरल ने नई दिल्‍ली स्थित राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक जाकर पुष्‍प चक्र अर्पित किया।

◆ हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उनपर मारपीट के आरोप लगाए हैं।

◆ भारत के रिसर्चरों ने हाइड्रोजन बनाने के लिए एक नया तरीका खोजा है. यह हाइड्रोजन का उत्पादन तीन गुना बढ़ा देगा और इसमें ऊर्जा भी कम खर्च होगी।

◆ एक नए शोध के अनुसार 2050 तक एम्परर पेंग्विनों की लगभग 70 प्रतिशत बस्तियां नष्ट हो सकती हैं।

◆ तुर्की, ग्रीस, अमेरिका और इटली में जंगलों की आग भारी तबाही मचा रही है। लाखों लोग आग की वजह से अपने घर से सुरक्षित ठिकानों पर जाने को मजबूर हुए हैं।

Exit mobile version